सिंगर मीका सिंह की रविवार आधी रात को तेज बारिश के कारण बीच रास्ते में गाड़ी खराब हो गई थी. मीका की गाड़ी खराब होने पर कई लोग उनकी मदद को आगे आए. मुंबई के पैपराजी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मीका सिंह गाड़ी में बैठे दिख रहे हैं और अपन खराब गाड़ी के बारे में बता रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी भी उनके साथ हैं. मीका ने वीडियो के आखिर में लोगों को धन्यवाद भी दिया था.
रास्ते में खराब हुई मीका सिंह की कार
वीडियो में एक शख्स बोल रहा है कि जब मीका की कार बंद हो जाती है, तो मुंबई में इतने लोग मदद करने को आ जाते हैं. शख्स मीका सिंह और आकांक्षा पुरी (गाड़ी में अंदर बैठे हुए होते हैं) के पास कैमरा लेकर जाते हैं और उनसे कमेंट के लिए कहते हैं. मीका सिंह कहते हैं- 'हमारी गाड़ी खराब हो गई है और कम से कम 200 लोग हैं मदद करने के लिए. '
डॉक्टर जी में आयुष्मान का लुक वायरल! स्टूडेंट बन कैंपस में घूम रहे
क्या आयशा टाकिया ने कराई सर्जरी? सेल्फी पोस्ट करते ही ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
इसके बाद सभी मीका सिंह के लिए चियर करते है. और शख्स कहता है "आप देख सकते हैं रात को 3 बजे.''
बता दें कि मीका सिंह और आकांक्षा पुरी के डेटिंग की अफवाहें उड़ी थी. यहां तक कि खबरें थी कि दोनों ने सगाई कर ली है. हालांकि, इस पर आकांक्षा ने कहा था- मीका और मैं एक-दूसरे को 12 सालों से भी ज्यादा समय से जानते हैं. अब वो मेरे लिए फैमिली की तरह हैं. हम स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं. लेकिन निश्चित रूप से हमारी सगाई नहीं हुई है और ना ही हमारे ऐसे कोई प्लान्स हैं. मुझे पता है कि फैंस हमें साथ में देखना चाहते हैं पर सॉरी ये नहीं हो रहा है.
aajtak.in