'सैयारा' के प्रमोशन्स से लीड एक्टर्स को क्यों रखा गया दूर? डायरेक्टर मोहित सूरी ने बताई वजह

फिल्म सैयारा का 'क्रेज' लोगों के बीच काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है. मगर इसके प्रमोशन में लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर नहीं आए हैं. अब फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने इसके पीछे की वजह बताई है.

Advertisement
 'सैयारा' के प्रमोशन पर बोले मोहित सूरी 'सैयारा' के प्रमोशन पर बोले मोहित सूरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इसके लिए लोगों का क्रेज पहले दिन से ही काफी ज्यादा था. अहान के साथ अनीत पड्डा को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड नजर आए. हालांकि इसके प्रमोशन के दौरान दोनों लीड एक्टर्स कहीं नजर नहीं आए. अब फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने इसके पीछे का कारण बताया है.

Advertisement

डेब्यू फिल्म के प्रमोशन पर क्यों नहीं दिखे 'सैयारा' के एक्टर्स?

मोहित सूरी पिछले कुछ समय से अकेले ही अपनी फिल्म सैयारा को प्रमोट कर रहे थे. ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल भी उठा कि आखिर क्यों अहान और अनीत अपनी डेब्यू फिल्म को प्रमोट नहीं कर रहे हैं. जबकि कई एक्टर्स ऐसा करने से पीछे नहीं हटते हैं. अब मोहित ने 'जस्ट टू फिल्मी' संग बातचीत में अहान और अनीत के प्रमोशन इवेंट्स में शामिल नहीं होने का कारण बताया. उनका कहना है कि ये फैसला उनका और प्रोड्यूसर्स का था.

मोहित सूरी ने कहा, 'ये फैसला प्रोड्यूसर्स के साथ मिलकर लिया गया था. जबतक एक्टर्स के पास काम को लेकर बात करने के लिए कोई पास्ट नहीं होगा, तबतक लोग उनसे यही बातें करेंगे कि सेट पर कौन सबसे बड़ा प्रैंकस्टर था? या मोहित सूरी संग काम करके कैसा महसूस हुआ? इन सब चीजों की कोई जरूरत नहीं है. मुझे लगता है कि अब कोई ये जानने में दिलचस्पी नहीं रखता है.'

Advertisement

'सैयारा' से पहले इस फिल्म के लिए मोहित ने बनाया था प्लान

मोहित ने आगे बताया कि उन्होंने 'आशिकी 2' के दौरान भी इसी मार्केटिंग प्लान का इस्तेमाल किया था. जहां उन्होंने श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर को लाइमलाइट से दूर रखा था. जो बाद में जाकर फिल्म और एक्टर्स के लिए भी असरदार साबित हुआ था. मोहित ने बताया, 'मुझे याद है जब हम  गोवा में आशिकी 2 की शूटिंग कर रहे थे, तब लोग सिर्फ मुझे पहचान रहे थे. वो आदित्य और श्रद्धा को नहीं पहचान रहे थे. रिलीज से कुछ समय पहले हमें चंडीगढ़ से वापस जाना था जहां हम फिल्म प्रमोट कर रहे थे.'

'जबतक हम फ्लाइट में थे, तबतक फिल्म का पहला शो आ चुका था. जब हम लैंड हुए, मैंने देखा कि फ्लाइट में मौजूद भीड़ ने आदित्य और श्रद्धा को घेर लिया था और जिस तरह से लोग उन्हें मिल रहे थे वो कुछ अलग ही नजारा था. लोगों ने उन्हें उनके लुक्स को लेकर नहीं सराहा था, ना ही हमने जिस तरह से उन्हें फिल्म में दिखाया. बल्कि वो उन्हें देखकर कनेक्ट हुए. ये फिल्म भी उसी तरह की है.'

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि फिल्म 20-25 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है. इसे हर तरफ से पॉजिटिव रिव्यूज भी मिल रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर 'सैयारा' पहले दिन कौनसे-कौनसे रिकॉर्ड्स अपने नाम करेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement