'सैयारा' की आशिकी में डूबे फैन्स, मोहित सूरी की इन फिल्मों से भी हो जाएगी 'आशिकी'

फिल्ममेकर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इसी बीच अब उनकी पुरानी फिल्मों की चर्चा भी तेज हो चुकी है. मोहित कई शानदार फिल्में बना चुके हैं जिसकी कहानी हैरान कर देने वाली थीं. आइए, उन फिल्मों के बारे में थोड़ा जानते हैं.

Advertisement
'सैयारा' की सक्सेस के बाद मोहित सूरी की हैरान करने वाली फिल्में 'सैयारा' की सक्सेस के बाद मोहित सूरी की हैरान करने वाली फिल्में

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

फिल्म 'सैयारा' को रिलीज हुए एक हफ्ते का समय बीत चुका है. लेकिन इसका क्रेज अभी तक थिएटर्स में कम होता नजर नहीं आ रहा है. महज सात दिनों में फिल्म का कलेक्शन 150 करोड़ रुपये पार कर गया है. डायरेक्टर मोहित सूरी हर तरफ वाहवाही लूट रहे हैं. लेकिन क्या आपने उनकी पुरानी फिल्मों को देखा है जिसकी कहानियों ने ऑडियंस को हैरान किया था? आइए, आपको उनके बारे में बताते हैं.

Advertisement

जहर (2005) 

मोहित सूरी की बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म 'जहर' थी जिसमें उन्होंने इमरान हाश्मी, शमिता शेट्टी और उदिता गोस्वामी को कास्ट किया था. इसकी कहानी एक ऐसे कॉप सिद्धार्थ की है जो शादीशुदा होने के बावजूद किसी दूसरी औरत संग अफेयर करने लगता है. हालांकि उसके दिल में अपनी पत्नी के लिए प्यार कायम रहता है. जिस लड़की के साथ सिद्धार्थ का अफेयर होता है वो आग में जलकर मर जाती है.

Photo: IMDb/ Zeher

सिद्धार्थ की पत्नी एक स्पेशल फोर्स का हिस्सा है जिसे उस लड़की की मौत का केस सुलझाना है. अब सिद्धार्थ कैसे इस मर्डर और धोखे के जाल में फंसता है और कैसे खुद को निर्दोश साबित करता है, यही इस फिल्म की कहानी है. बता दें कि मोहित की डेब्यू फिल्म 'जहर' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.

Advertisement

कलयुग फिल्म (2005)

मोहित ने एक साल दो फिल्में बनाई थी, जिसमें से एक 'कलयुग' भी थी जिससे एक्टर कुणाल खेमू ने बतौर लीड अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म की कहानी भी मर्डर और बदले से जुड़ी है. जिसमें एक पति अपनी पत्नी की मौत का बदला लेता है. हालांकि ये फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी मैच्योर ऑडियंस के लिए था. मोहित की फिल्म में उनकी बहन स्माइली सूरी भी थीं जिन्होंने इसी फिल्म से अपना डेब्यू किया था. कुणाल खेमू की डेब्यू फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.

Photo: IMDb/ Kalyug

साल 2005 मोहित सूरी के लिए एक हद तक सफल रहा था. एक ही साल दो फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स उनके करियर को एक नई ऊंचाई पर ले गया. इसके बाद मोहित की लव स्टोरी वाली फिल्मों का क्रेज लोगों के दिमाग पर भी चढ़ा. उन्होंने इमरान हाश्मी के साथ मिलकर कई फिल्में भी बनाईं. 

वो लम्हे (2006)

मोहित साल 2006 में शाइनी अहूजा और कंगना रनौत के साथ मिलकर फिल्म 'वो लम्हे' लेकर आए जिससे माना गया कि उन्होंने एक्ट्रेस परवीन बाबी की रियल लाइफ कहानी को पर्दे पर दर्शाया है. फिल्म की कहानी एक एक्ट्रेस सना की है जो किसी तरह की मानसिक बीमारी से जूझ रही है.

Photo: Reddit, Wikipedia

इसी दौरान उसे आत्महत्या करने का ख्याल आता है लेकिन तभी एक फिल्ममेकर उसकी जिंदगी में आकर उसे जीने का सही मतलब समझा देता है और उसकी जान बचाता है. मोहित की ये फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई लेकिन इसके गाने आज भी हर जगह फेमस हैं. फिल्म 'वो लम्हे' आप कहां देख सकते हैं इसकी जानकारी अभी जुटाना मुश्लिक है. 

Advertisement

आवारापन (2007)

मोहित साल 2007 में फिल्म 'आवारापन' से एक बार फिर इमरान हाश्मी के साथ बड़े पर्दे पर वापस आए थे. इस बार उनकी कहानी एक ऐसे लवर की थी, जो बेहद कम बोलता है लेकिन एक बार बोलने पर किसी की भी हत्या कर सकता है. जब उसे उसका बॉस किसी पर नजर रखने के लिए कहता है, तभी उसे एक लड़की से प्यार हो जाता है. 

Photo: IMDb/ Awarapan

लेकिन वो प्यार भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता. इसी बदले की आग में वो अपने दुश्मनों का खात्मा कर देता है. मोहित और इमरान की 'आवारापन' भले ही बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं थी. लेकिन इस फिल्म को आज के समय में कल्ट कहा जाता है. हैरानी की बात यही है कि अब इसका सीक्वल भी बन रहा है जिसे अगले साल अप्रैल के महीने में रिलीज किया जाएगा.

राज 2 (2009)

'राज 2' या 'राज: द मिस्ट्री कंटिन्यूज' महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की राज फिल्म सीरीज की दूसरी फिल्म है, जिसकी कहानी सुपरनेचुरल हॉरर पर आधारित है. मोहित की फिल्म में इमरान हाश्मी, कंगना रनौत और अध्ययन सुमन शामिल हैं. फिल्म में कंगना एक मॉडल बनी हैं जिनके आसपास अजीब घटनाएं घटती रहती हैं. उनका एक बॉयफ्रेंड है जिसे भूत-प्रेतों में विश्वास नहीं है.

Advertisement
Photo: IMDb/ Raaz: The Mystery Continues

ऐसे में कंगना को बचाने के लिए इमरान सामने आते हैं जिसमें काफी सारा सस्पेंस और थ्रिल भरा है. मोहित की फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से काफी मिक्स रिव्यूज मिले थे. हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी.

क्रूक (2010)

इमरान हाश्मी और मोहित सूरी की फिल्म 'क्रूक' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसकी कहानी जय नाम के लड़के की है, जो ऑस्ट्रेलिया में बसता है और अपने ऊपर होने वाले नस्लीय संघर्ष में उलझता है. हालांकि इसी बीच उसे अपनी लव इंट्रेस्ट बनीं नेहा शर्मा का भी दिल जीतना पड़ता है. 

Photo: IMDb/ Crook

मर्डर 2 (2011)

लगातार तीन फिल्मों में काम करने के बाद मोहित और इमरान दोबारा साथ 'मर्डर 2' के लिए आते हैं जो बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म का प्लॉट एक सीरियल किलर का है जो खूबसूरत लड़कियों का मर्डर करता रहता है. इमरान जो फिल्म में एक एक्स-पुलिस कॉप हैं उन्हें इस किलर का पता टाइम से पहले लगाना होता है. अगर वो ऐसा करने में नाकामयाब हुआ तो फिल्म में उनकी गर्लफ्रेंड बनीं जैकलीन फर्नांडीस सीरियल किलर का अलगा शिकार होंगी. 

Photo: IMDb/ Murder 2

आशिकी 2 (2013)

मोहित सूरी ने अभी तक जितनी भी फिल्में बनाई हैं, वो सभी मुकेश भट्ट की कंपनी विशेष फिल्म के बैनर तले ही डायरेक्ट की हैं. इसी स्ट्रीक को वो आगे 'आशिकी 2' तक भी लेकर जाते हैं जो 1992 में आई सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' का ही स्पिरिचुअल सीक्वल है. फिल्म की कहानी एक सिंगर की है जो अपना चार्म खो चुका है. वो अपनी पॉपुलैरिटी के पीक पर एक लड़की से मिलता है जो उससे भी ज्यादा टैलेंटेड होती है. 

Advertisement
Photo: IMDb/ Aashiqui 2

सिंगर को देखते ही देखते लड़की से प्यार हो जाता है और वो उसे सिंगिंग स्टार बनाने में जुट जाता है. लेकिन इसी कोशिश में वो कहीं ना कहीं गायब हो जाता है और लोग उसे भुलाकर लड़की के दीवाने बन जाते हैं. वो अपनी बर्बादी देख नहीं पाता लेकिन लड़की के लिए सिर्फ वही एकलौता है जो उसके लिए मायने रखता है. मोहित की फिल्म से आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर बतौर न्यूकमर इंडस्ट्री में छा गए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की थी. 

एक विलन (2014)

साल 2014 में आई 'एक विलन' मोहित की पहली फिल्म थी जो उन्होंने किसी और प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर बनाई थी. इस बार उन्होंने एक नए एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को मौका दिया जिन्होंने एक सनकी लवर का रोल अच्छे से प्ले किया. लेकिन इस फिल्म से अगर किसी ने सबसे ज्यादा सरप्राइज किया था तो वो थे रितेश देशमुख. 

Photo: IMDb/ Ek Villain

रितेश पहली बार एक सीरियल किलर बनकर सामने आए जिसमें वो छा गए. 'एक विलन' की कहानी में सिद्धार्थ और रितेश का क्लैश इस फिल्म का सेलिंग पॉइंट था. वहीं श्रद्धा कपूर ने अपनी मासूमियत से इसे और भी खूबसूरत बनाया. 'एक विलन' मोहित के करियर की उस समय सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी. 

Advertisement

हमारी अधूरी कहानी (2015)

कुछ सालों के गैप के बाद मोहित सूरी एक बार फिर इमरान हाश्मी और मुकेश भट्ट के साथ फिल्म हमारी अधूरी कहानी लेकर आए. लेकिन इस बार वो फैंस को अपनी फिल्ममेकिंग से नहीं इंप्रेस कर पाए. फिल्म की कहानी मुकेश भट्ट के माता-पिता की असल जिंदगी से जुड़ी हुई थी जिसमें विद्या बालन और राजकुमार राव का काम शानदार रहा. 

Photo: Amazon Prime Video

हालांकि इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया. क्रिटिक्स ने मोहित की फिल्म की कहानी को सही ढंग से पेश नहीं करने की बातें लिखीं. ये आखिरी बार था जब मोहित सूरी ने 'विशेष फिल्म्स' के बैनर तले किसी फिल्म को बनाया. ये मोहित और इमरान का भी आखिरी कोलैब बतौर एक्टर और डायरेक्टर रहा था. 

हाल्फ गर्लफ्रेंड (2017)

राइटर चेतन भगत की किताब हाल्फ गर्लफ्रेंड उनकी सबसे पॉपुलर सेलिंग नोवेल में से एक है. इसकी कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसे एक लड़की से प्यार हो जाता है. लेकिन लड़की उसे जवाब में प्यार नहीं कर पाती है. बदले में वो उसकी हाल्फ गर्लफ्रेंड बनकर रहती है. जिसका मतलब फिल्म में दोस्त से ज्यादा और गर्लफ्रेंड से कम बताया गया है. हालांकि दोनों के इस उलझे हुए रिश्ते को फिल्म बड़े पर्दे पर उतारने में कामयाब नहीं होती है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई कर लेती है लेकिन ऑडियंस का दिल नहीं जीत पाती.

Advertisement
Photo: IMDb/ Half Girlfriend

मलंग (2020)

मोहित सूरी की फिल्मों को अगर आपने अभी तक ध्यान से देखा होगा, तो उसमें अधिक्तर लव स्टोरीज में बदले और दर्द की कहानी को दर्शाया गया है. साल 2020 में आई उनकी फिल्म 'मलंग' भी उसी थीम पर बेस्ड है. जिसमें एक लड़का कुछ लोगों से बदला लेने में लगा होता है. वो एक किलर बनकर अपने दुश्मनों को लगातार खत्म करता रहता है जिसमें कोई उसका साथ देता रहता है.

Photo: IMDb/Malang

वहीं एक पुलिस वाला उसकी खोज में होता है और यही जानने की कोशिश करता है कि आखिर क्यों वो ऐसा कर रहा है. मोहित की इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू जैसे एक्टर्स शामिल थे. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

एक विलन रिटर्न्स (2022)

साल 2022 में मोहित अपनी हिट फिल्म 'एक विलन' का सीक्वल 'एक विलन रिटर्न्स' लेकर आते हैं जिसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म की कहानी भी एक अनजाने सीरियल किलर की होती है जो लड़कियों की हत्या करने में लगा है. हालांकि इस फिल्म को देखने ऑडियंस नहीं पहुंच पाई. मोहित की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. 

Photo: IMDb/ Ek Villain returns

बात करें 'सैयारा' की, तो कहा जा रहा था कि मोहित की ये फिल्म 'आशिकी 3' होने वाली है. लेकिन मेकर्स के साथ तालमेल नहीं बन पाने के कारण उनकी इस कहानी को यश राज फिल्म्स ने सपोर्ट किया और फिर इसे सैयारा की कहानी में बदला जिसे अब ऑडियंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. इस फिल्म से न्यूकमर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा फैंस की नजरों में स्टार्स बन चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement