Miss Universe 2021: भारत की हरनाज कौर संधू ने प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत कर देश का नाम रोशन कर दिया है. 21 साल के लंबे इंतजार के बाद 21 वर्षीय हरनाज ने 75 से ज्यादा प्रतियोगियों को मात देकर मिस यूनिवर्स का तमगा अपने नाम किया है. उन्होंने इस ताज के साथ-साथ करोड़ों लोगों का दिल भी जीत लिया है. इस अंतराष्ट्रीय मंच पर पहुंचने से पहले हरनाज दो फिल्मों में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. सरकारी कॉलेज से पढ़ीं हरनाज अपने सुनहरे भविष्य के लिए हमेशा से प्रयासरत रहीं.
हरनाज की फैमिली मोहाली, चंडीगढ़ में रहती है. उन्होंने चंडीगढ़ स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूलिंग की है. इसके बाद उन्होंने पोस्ट-ग्रेजुएट गवर्मेंट कॉलेज फॉर ग्लर्स से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की. उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी है. वे पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं. पढ़ाई के साथ ही हरनाज अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश भी करती रहीं.
मिस चंडीगढ़-मिस डीवा यूनिवर्स रह चुकी हैं हरनाज
2017 में हरनाज मिस चंडीगढ़ बनी थीं. साल 2018 में हरनाज को मिस इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 के ताज से नवाजा जा चुका है. 2018 में हरनाज ने मिस इंडिया पंजाब खिताब जीतने के बाद द लैंडर्स म्यूजिक वीडियो 'Tarthalli' में काम किया. इस साल सितंबर में उन्होंने मिस डीवा यूनिवर्स इंडिया 2021 के ताज पर अपना कब्जा जमाया. एक्ट्रेस कृति सेनन ने हरनाज के सिर यह प्रतिष्ठित ताज सजाया था. दो प्रतिष्ठित खिताब जीतने के बाद हरनाज 2019 में फेमिना मिस इंडिया का हिस्सा भी रहीं, जिसमें उन्होंने टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाबी हासिल की.
हरनाज कौर संधू 'यारा दिया पू बरन' और 'बाई जी कुट्टंगे' पंजाबी फिल्मों में काम कर रही हैं. उनकी ये दो फिल्में अगले साल रिलीज होंगी.
Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu-Urvashi Rautela ने मनाया जीत का जश्न, लहराया तिरंगा झंडा, Video
ये तीन शख्स है हरनाज के लाइफलाइन्स
हरनाज की जीत में परिवार की अहम भूमिका आज हरनाज संधू जिस अंतराष्ट्रीय मंच तक पहुंची हैं, इसमें उनके परिवार का काफी सपोर्ट रहा है. 13 दिसंबर को मिस यूनिवर्स 2021 के ऐलान से पहले हरनाज ने अपने इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर कर इस बात का जिक्र किया था. उन्होंने अपनी मां, भाई और मासी की तस्वीर के नीचे लिखा था- मेरे लाइफलाइन्स. हरनाज का कहना है कि पेरेंट्स के सही मार्गदर्शन की वजह से वे यह मुकाम हासिल कर पाईं.
aajtak.in