ब्राउन बिकिनी में गोवा वेकेशन एन्जॉय कर रहीं मीरा राजपूत, शेयर कीं फोटोज

मीरा ने एक स्विमिंग पूल की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हेलो गोवा.' इसके अलावा अपने आउटफिट की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वह क्या पहन रही हैं. मीरा ने एक ब्राउन कलर की ट्यूब बिकिनी की फोटो शेयर की है. इस बिकिनी के साथ उन्होंने एम्ब्राॅयडरी वाले कफ्तान को मैच किया है. 

Advertisement
मीरा राजपूत मीरा राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत गोवा में छुट्टी मनाने के लिए पहुंच गए हैं. मीरा गोवा में पति शाहिद के साथ-साथ अपने दोस्तों संग भी समय बिता रही हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी में अपने वेकेशन की झलक दी है. साथ ही बताया है कि आज का उनका OOTD क्या है. 

मीरा ने शेयर किए फोटोज 

मीरा ने एक स्विमिंग पूल की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हेलो गोवा.' इसके अलावा अपने आउटफिट की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वह क्या पहन रही हैं. मीरा ने एक ब्राउन कलर की ट्यूब बिकिनी की फोटो शेयर की है. इस बिकिनी के साथ उन्होंने एम्ब्राॅयडरी वाले कफ्तान को मैच किया है. 

Advertisement

इसके अलावा मीरा ने अपने रहने की जगह और शाहिद कपूर के साथ बैठे हुए फोटोज शेयर की हैं. अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिये वह फैंस को अपडेट रख रही हैं और खुशी भी जाहिर कर रही हैं. लंबे समय बाद ट्रिप पर दोनों साथ गए हैं और दोनों को इस रिलैक्सड समय की जरूरत थी. 

दिवाली पर रिलीज होगी शाहिद की फिल्म 

शाहिद कपूर की बात करें तो उन्होंने अपनी फिल्म जर्सी की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. क्रिकटर के लुक में अपनी फोटो को शाहिद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ''जर्सी इस दिवाली के मौके पर 5 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मानव आत्मा की विजय. एक ऐसी यात्रा जिस पर मुझे बहुत गर्व है. इस टीम के लिए…'' इसी के साथ उन्होंने अपनी फिल्म के साथियों और डायरेक्टर को टैग भी किया था. शाहिद के इस पोस्ट पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement