मानुषी छिल्लर ने पहना फटा हुआ टॉप, यूजर्स बोले- इतनी गरीबी

Manushi Chillar troll: वह कहते हैं न कि कुछ अच्छी चीजों के साथ बुरी चीजें भी आती हैं. मानुषी छिल्लर आजकल खुद के काफी फोटोशूट्स करा रही हैं. फैन्स के साथ कनेक्टेड रहने के लिए उन्होंने यह तरीका अपनाया हुआ है. हाल ही में एक्ट्रेस और पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर ने खुद का एक फोटोशूट कराया, लेकिन ट्रोल्स की नजरों से यह नहीं बच सकीं.

Advertisement
मानुषी छिल्लर मानुषी छिल्लर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

Manushi Chillar latest news: पूर्व मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) की पहली फिल्म अक्षय कुमार के साथ थी. फिल्म का नाम था 'सम्राट पृथ्वीराज'. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो पिटी ही, साथ ही एक्टिंग के मामले में मानुषी काफी फीकी पड़ी नजर आईं. कई वजहों से फिल्म को लोगों ने ट्रोल किया. इसकी खिल्ली उड़ाई. ट्विटर पर इसके बॉयकॉट की भी मांग की गई, फिर भी इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया. लेकिन मेकर्स को कोई फायदा होता नहीं नजर आया. इतना जरूर है कि मानुषी छिल्लर कुछ लोगों के बीच चर्चा का विषय जरूर बन गईं. सोशल मीडिया पर भी यह पहले से अधिक एक्टिव हो गईं. 

Advertisement

एक्ट्रेस हुईं ट्रोल
वह कहते हैं न कि कुछ अच्छी चीजों के साथ बुरी चीजें भी आती हैं. मानुषी छिल्लर आजकल खुद के काफी फोटोशूट्स करा रही हैं. फैन्स के साथ कनेक्टेड रहने के लिए उन्होंने यह तरीका अपनाया हुआ है. हाल ही में एक्ट्रेस और पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर ने खुद का एक फोटोशूट कराया, लेकिन ट्रोल्स की नजरों से यह नहीं बच सकीं. ब्लैक ब्रालेट और फटे हुए व्हाइट टॉप के साथ मानुषी छिल्लर ने ब्लैक शिमरी शॉर्ट्स कैरी किए थे. बालों को खुला रखा था और न्यूड मेकअप किया था. पारंपरिक ईयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने बोहो लुक कैरी किया था. 

बस बिना देर लगाए यूजर्स मानुषी छिल्लर पर भड़क उठे. उन्हें इस तरह के फटे हुए कपड़े पहने देख, एक से बढ़कर एक कॉमेंट किए. एक्ट्रेस की स्टाइलिंग और लुक की खूब खिल्ली उड़ाई. एक यूजर ने लिखा, "इतनी गरीबी". एक यूजर ने तो एक्ट्रेस से यह तक पूछ डाला कि मैम, कपड़े कैसे फट गए? मानुषी छिल्लर की इस फोटो पर लाखों की तादाद में लाइक्स आए हुए हैं. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो मानुषी छिल्लर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. अक्षय कुमार, संजय दत्त और सोनू सूद जैसी बड़ी स्टार कास्ट के साथ मानुषी छिल्लर ने स्क्रीन शेयर की थी. मानुषी छिल्लर जल्द ही एक बड़े बजट वाली फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. अक्षय कुमार के बाद मानुषी छिल्लर, जॉन अब्राहम संग स्क्रीन शेयर करेंगी. जॉन अब्राहम ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. यह फिल्म 26 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement