Family Man 2: पंकज त्रिपाठी से बोले मनोज बाजपेयी- फैमिली मैन 2 नीक ना लागी मछरि खिया दिहा

मनोज बाजपेयी के पास बधाईयों का तांता लग गया है. एक्टर पंकज त्रिपाठी ने भी मनोज को उनकी वेब सीरीज पर बधाई दी है. पंकज के इस बधाई संदेश पर मनोज ने मजेदार अंदाज में उन्हें धन्यवाद कहा है.

Advertisement
मनोज बाजपेयी-पंकज त्र‍िपाठी मनोज बाजपेयी-पंकज त्र‍िपाठी

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

मनोज बाजपेयी की बहुतप्रतीक्ष‍ित वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 रिलीज हो चुकी है. इस दमदार सीरीज को अब तक शायद ही कोई निगेट‍िव रिस्पॉन्ड मिला हो. ऐसे में मनोज बाजपेयी के पास बधाईयों का तांता लग गया है. एक्टर पंकज त्रिपाठी ने भी मनोज को उनकी वेब सीरीज पर बधाई दी है. पंकज के इस बधाई संदेश पर मनोज ने मजेदार अंदाज में उन्हें धन्यवाद कहा है. 

Advertisement

पंकज त्रिपाठी ने ट्वीट किया- 'वाह बधाई और शुभकामनाएं भैया, पूरी टीम को, जय हो.' इसपर मनोज ने भोजपुरी में जवाब दिया-'धन्यवाद त्रिपाठी जी, समय मिलते ही सपर‍िवार देख डाल‍िए, नीक लागी त फोन कर‍िहा आ ना लागी तो मछर‍ि ख‍िया दिहा.' यानी अगर आपको वेब सीरीज अच्छी लगे तो फोन कीज‍िएगा और ना लगे तो मछली ख‍िला दीज‍िएगा. चूंकि दोनों ही एक्टर्स बिहार से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में क्षेत्रीय भाषा में मनोज का जवाब देने का ये तरीका लोगों को पसंद आया. 

पंकज-मनोज को साथ देखना चाहते हैं फैंस  

कई यूजर्स मनोज बाजपेयी के इस लोकल अंदाज को पसंद कर रहे हैं. कुछ ने ट्वीट किया कि उन्हें मछली तो मिलने से रही फोन ही आएगा. कुछ यूजर्स ने भोजपुरी में ही उनकी तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- 'यही खूबसूरती है हमारे यूपी और बिहार की, हम चाहे जितनी ऊंचाइयों पर पहुंच जाएं लेक‍िन जमीन से जुड़े रहते हैं.' कुछ लोगों ने मनोज और पंकज दोनों को एक साथ देखने की इच्छा भी जताई है. 

Advertisement

अक्षय कुमार की OMG का बनेगा दूसरा पार्ट! पंकज त्रिपाठी संग दिखेगी जोड़ी 

इस सीजन में सामंथा अक्क‍िनेनी भी आईं नजर  

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 पर चर्चा करें तो 3 जून को यह सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई. सीरीज में मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी का रोल निभाया है. वहीं इस बार इसमें सामंथा अक्क‍िनेनी भी नजर आईं. फैमिली मैन के पहले सीजन की तरह ही यी सीजन भी वाहवाही बटोर रहा है. फैमिली मैन का तीसरे सीजन का भी हिंट दे दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement