सलमान के बाद मनोज बाजपेयी ने KRK के खिलाफ मानहानि की दर्ज कराई शिकायत

जिस ट्वीट के कारण मनोज बाजपेयी ने इतना बड़ा कदम उठाया उसमें केआरके ने एक्टर को चरसी, गंजेड़ी कहा था. उन्होंने ट्वीट में लिखा 'मैं लुक्खा या फालतू नहीं हूं, इसल‍िए मैं वेब सीरीज नहीं देखता. बेहतर होगा आप सुनील पाल से पूछें. पर आप एक चरसी, गंजेड़ी मनोज को क्यों देखते हैं.

Advertisement
मनोज बाजपेयी-केआरके मनोज बाजपेयी-केआरके

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST
  • मनोज ने KRK के ख‍िलाफ कोर्ट में की श‍िकायत
  • एक्टर को कहा था चरसी, गंजेड़ी
  • KRK पर सलमान भी कर चुके हैं केस

एक्टर मनोज बाजपेयी ने कमाल राश‍िद खान (KRK) के ख‍िलाफ मानहान‍ि का केस किया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक यह श‍िकायत मनोज ने केआरके द्वारा किए गए अपमानजनक ट्वीट के कारण इंदौर कोर्ट में दायर किया है. मनोज बाजपेयी के वकील परेश एस जोशी ने बताया कि एक्टर अपना बयान देने खुद ही कोर्ट में पेश हुए थे. 

वकील ने बताया कि एक्टर ने केआरके के ख‍िलाफ आईपीसी धारा 500 (मानहान‍ि की सजा के लिए) के तहत प्रथम श्रेणी न्याय‍िक मजिस्ट्रेट की अदालत में आपराध‍िक श‍िकायत दर्ज की है. मनोज ने कोर्ट में केआरके के ख‍िलाफ आपराध‍िक मानहान‍ि का केस दर्ज करने का भी अनुरोध किया है. 

Advertisement

केआरके ने ट्वीट में लिखा ये 

जिस ट्वीट के कारण मनोज बाजपेयी ने इतना बड़ा कदम उठाया उसमें केआरके ने एक्टर को चरसी, गंजेड़ी कहा था. उन्होंने ट्वीट में लिखा 'मैं लुक्खा या फालतू नहीं हूं, इसल‍िए मैं वेब सीरीज नहीं देखता. बेहतर होगा आप सुनील पाल से पूछें. पर आप एक चरसी, गंजेड़ी मनोज को क्यों देखते हैं. आप सिलेक्ट‍िव नहीं हो सकते. अगर आपको बॉलीवुड में चरसी, गंजेड़ी नहीं पसंद तब आपको सभी से नफरत करनी चाह‍िए.'

क्यों मेल एक्टर्स को मिलती है ज्यादा फीस, नीना गुप्ता बोलीं- 'मर्दों की दुनिया है, इस मुद्दे का मतलब नहीं'

केआरके ने यह ट्वीट एक शख्स द्वारा मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज फैमिली मैन के बारे में पूछने पर दिया था. शख्स ने पूछा था 'फैमिली मैन सीरीज में सिर्फ एक ही एडल्ट सीन है. और आप इसे सॉफ्ट पोर्न कह रहे हैं. और आप खुद को क्रिट‍िक कहते हैं, जोक'. 

Advertisement

यूजर्स के निशाने पर राम गोपाल वर्मा का डांस वीडियो, डायरेक्टर बोले 'बाइडेन की कसम ये मैं नहीं हूं'

सलमान ने भी केआरके पर किया है मानहान‍ि केस 

मालूम हो केआरके पहले से ही मानहान‍ि के एक अन्य कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं. सलमान खान ने उनपर मानहान‍ि का केस किया हुआ है. केआरके ने सलमान की फिल्म राधे का निगेट‍िव रिव्यू किया था लेक‍िन उन्होंने सलमान पर पर्सनल अटैक भी किया था. इस कारण सलमान ने केआरके के ख‍िलाफ कानूनी कार्रवाई की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement