14 दिनों का क्वारनटीन खत्म कर फैमिली से मिलीं मलाइका अरोड़ा, शेयर की फोटो

14 दिनों का क्वारनटीन पीरियड खत्म करने के बाद मलाइका ने फैमिली के साथ री-यूनियन कर लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पेट डॉग कैस्पर के साथ एक फोटो साझा कर इसकी खबर दी है.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली,
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

दो हफ्ते पहले एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा कोरोना पॉजिट‍िव पाई गई थीं. अब 14 दिनों का क्वारनटीन पीरियड खत्म करने के बाद उन्होंने फैमिली के साथ री-यूनियन कर लिया है. मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पेट डॉग कैस्पर के साथ एक फोटो साझा कर इसकी खबर दी है. 

मलाइका ने कैस्पर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा 'रीयूनाइटेड'. इस फोटो में कैस्पर उनके पैरों के नीचे बेड पर बैठा देखा जा सकता है. इससे पहले भी मलाइका ने बेटे अरहान और पेट डॉग कैस्पर की एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था- 'प्यार की कोई सीमा नहीं देखता. इस सोशल डिस्टेंसिंग और सेल्फ क्वारनटीन में भी हमने एक-दूसरे पर नजर रखने, देखने और बात करने का तरीका ढूंढ लिया. मेरे दोनों बच्चों को कुछ और दिनों तक गले नहीं लगा पाउंगी यह सोचकर दिल टूट जाता है. इन सबसे निकलने के लिए दोनों के प्यारे चेहरों को देखकर मुझमें हिम्मत और एनर्जी आती है'. 

Advertisement
मलाइका अरोड़ा इंस्टाग्राम स्टोरी

मालूम हो कि कोरोना पॉजिट‍िव पाए जाने से पहले मलाइका इंड‍ियाज बेस्ट डांसर शो की शूट‍िंग कर रही थीं. उनमें कोरोना के बहुत कम लक्षण थे इसल‍िए पॉजिट‍िव रिजल्ट आने के आद उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया. मलाइका से पहले उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए थे. 

मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने कहा- 'सौभाग्य से मेरी फैमिली में किसी को कोरोना नहीं हुआ. जब मेरा टेस्ट रिजल्ट पॉजिट‍िव आया तो मैं चौंक गई थी क्योंकि मुझमें ज्यादा लक्षण नहीं थे और ना ही मुझे कोई दिक्कत हो रही थी. मुझे घर पर सेल्फ-क्वारनटीन की सलाह दी गई थी. मैं अपने कमरे से बाहर नहीं निकलती थी और मेरे बेटे सहित किसी के भी संपर्क में नहीं आई'.    

मलाइका ने यह भी बताया कि कोरोना के कारण उनकी फिटनेस रूटीन पर असर पड़ा है. उन्हें सांस लेने में कोई श‍िकायत नहीं थी लेक‍िन कमजोरी थी. मलाइका क्वारनटीन के समय बेस‍िक आसन और ब्रीद‍िंग एक्सरसाइज पर फोकस क‍िया. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement