जब हादसे के बाद मलाइका को दिखना हुआ बंद, आंख खुली तो सामने थे अरबाज

मलाइका ने बताया कि उनका एक्सीडेंट आखिर कैसे हुआ था. साथ ही एक्सीडेंट के बाद क्या-क्या उनके साथ हुआ. मलाइका अरोड़ा कहती हैं- मेरी आंखों में कांच के छोटे-छोटे टुकड़े चले गए थे. खून चला गया था. मुझे दिखाई नहीं दे रहा था. इस सबके बाद उन्हें दिखाने देने वाले पहले शख्स अरबाज खान थे.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

मलाइका अरोड़ा का शो 'मूविंग इन विद मलाइका' का आगाज हो गया है. इस शो के जरिए मलाइका हम सभी को अपनी पर्सनल लाइफ की झलक देने वाली हैं. शो की शुरुआत मलाइका अरोड़ा के बिकिनी अवतार से हुई. स्विमिंग पूल में अठखेलियां करतीं मलाइका ने इन्ट्रोडक्शन में कहा कि अपने कार एक्सीडेंट में उन्हें लगा था कि वो नहीं बचेंगी. लेकिन जब उन्हें होश आया तो उन्होंने फैसला किया कि अब वो और खुलकर जिएंगी.

Advertisement

एक्सीडेंट को फिर किया मलाइका ने याद

शो में अरहान खान, करीना कपूर खान, मलाइका की मां जॉय्स पॉलिकार्प और अर्जुन कपूर ने मलाइका के बारे में बात की. अरहान ने मां को शो के लिए बधाई देते हुए प्यारा वीडियो भी शेयर किया, जिसे शो पर दिखाया गया. मलाइका अरोड़ा की बेस्ट फ्रेंड फराह खान ने शो पर उनसे बात की. फराह खाना लेकर दोस्त 'मल्ला' के घर पहुंची थीं. बातचीत के दौरान फराह को मलाइका ने अपने कार एक्सीडेंट के बारे में बताया.

चली गई थी मलाइका की आंखों की रोशनी

मलाइका ने बताया कि उनका एक्सीडेंट आखिर कैसे हुआ था. साथ ही एक्सीडेंट के बाद क्या-क्या उनके साथ हुआ. मलाइका अरोड़ा कहती हैं, 'वो एक स्टेशनेरी कार थी. एक लोगों से भरी बस से हमारी टक्कर हुई थी. बस वाले ने संतुलन खो दिया था और वो हमसे आकर टकराया. मुझे सही में लगा था कि मैं टूट-फूट गई हूं. मेरे सिर में चोट आई थी. मेरी आंखों में कांच के छोटे-छोटे टुकड़े चले गए थे. खून चला गया था. मुझे दिखाई नहीं दे रहा था. मुझे कुछ घंटों के लिए दिखना बंद हो गया था. मुझे सही में लगा था कि अब तो मैं गई, मैं अपने बेटे को दोबारा कभी नहीं देख पाऊंगी.'

Advertisement

सबसे पहले दिखने वाले शख्स थे अरबाज

उन्होंने आगे बताया, 'मुझे अस्पताल ले जाया गया. मेरी सर्जरी हुई. उसके बाद मैं जब बाहर आई तो पहला इंसान जो मुझे दिखाई दिया वो अरबाज थे. और वो मुझसे पूछ रहे थे, 'तुम्हें नजर आ रहा?' वो मेरे सामने हाथ हिला रहे थे और पूछ रहे थे- 'ये कितनी उंगलियां हैं? ये कितने नंबर हैं?' ये अजीब था. कुछ सेकंड के लिए मैंने सोचा क्या मैं समय में वापस चली गई हूं. जो चीज मेरे दिल तक पहुंची वो ये थी कि मुश्किल समय में, अतीत, आज और कल, जो भी हो, वो जिस तरह उस समय मेरे साथ थे...' 

2 अप्रैल 2022 को मलाइका अरोड़ा का महाराष्ट्र के खोपोली में एक्सीडेंट हुआ था. वो पुणे से मुंबई आ रही थीं जब उनकी रेंज रोवर कार दो और गाड़ियों से भिड़ गई. मलाइका को इस कार क्रैश में सिर पर चोट आई थी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement