12 साल छोटे Arjun Kapoor को डेट करने पर ट्रोल होती हैं Malaika Arora, हेटर्स को दिया जवाब

कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी सामने आ रहा है कि कपल काफी समय से शादी का मन बना रहे हैं. वे सिर्फ कोरोना की वजह से रुके थे और साल 2022 में वे शादी कर सकते हैं. मलाइका को कई दफा इसलिए ट्रोल किया जाता है क्योंकि बॉयफ्रेंड से वे 12 साल बड़ी हैं. अब ट्रोल्स पर मलाइका ने रिएक्ट किया है.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • मलाइका-अर्जुन का बॉन्ड है खास
  • ट्रोल्स को दिया मलाइका ने जवाब

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिलेशनशिप किसी से छिपा नहीं है. कपल कई सारे इवेंट्स में साथ नजर आते हैं और फ्री टाइम में भी फुल एंजॉय मोड में रहते हैं. कपल का अपना फैन फॉलोइंग बेस है और उनकी शादी को लेकर भी बातें होती रहती हैं. कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी सामने आ रहा है कि कपल काफी समय से शादी का मन बना रहे हैं. वे सिर्फ कोरोना की वजह से रुके थे और साल 2022 में वे शादी कर सकते हैं. मलाइका को कई दफा इसलिए ट्रोल किया जाता है क्योंकि बॉयफ्रेंड से वे 12 साल बड़ी हैं. अब ट्रोल्स पर मलाइका ने रिएक्ट किया है.

Advertisement

महिलाओं के रिलेशनशिप की परिभाषा अलग

मलाइका अरोड़ा ने 'हैलो' को दिए इंटरव्यू में कहा- 'किसी भी ब्रेकअप और डिवोर्स के बाद ये बहुत जरूरी है कि महिला अपना जीवन आगे बढ़ाए और ऐसे उदास-तन्हा ना रहे. दरअसल हुआ यूं है कि रिलेशनशिप्स के मामले में लड़कियों को लेकर काफी मिसोगॉनिस्ट अप्रोच बन गया है. यहां पर बड़ी उम्र की महिलाओं के कम उम्र के पुरुष के साथ रिलेशनशिप को अपवित्र माना जाता है.'

Kabhi Eid Kabhi Diwali में Salman Khan ने कराई जीजा Aayush Sharma की एंट्री, Arshad Warsi को किया रिप्लेस!

बता दें कि मलाइका ट्रोल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं और इसपर रिएक्ट भी कम करती हैं. लेकिन वे अपनी रिलेशनशिप्स और डिवोर्स पर खुलकर बात करती हैं. वे अपने 50s में एंटर करने वाली हैं और वे 48 साल की हो चुकी हैं. वहीं अर्जुन कपूर की बात करें तो वे अभी 36 साल के हैं. उम्र चाह जितनी भी हो मगर कपल की बॉन्डिंग को फैंस पसंद करते हैं.

Advertisement

जब फिल्म के सेट पर 1 साल की Sara Ali Khan के साथ खेलते दिखे पिता Saif Ali Khan, थ्रोबैक वीडियो Viral

धीरे-धीरे रिकवर कर रहीं मलाइका

कुछ दिनों पहले मलाइका अरोड़ा को एक एक्सीडेंट का सामना करना पड़ा था. उन्हें काफी चोट आई थी और अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था. एक्ट्रेस को गंभीर चोट नहीं आई और वे धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हालांकि ये जरूर कहा कि इतना सारा खून बहते देख वे काफी डर गई थीं. मलाइका ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की थी. इसमें उनकी आइब्रो पर चोट का हल्का सा निशान नजर आ रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement