ब्लू साड़ी में मलाइका अरोड़ा का ग्लैमरस लुक, वायरल हुआ Video

रियलिटी शो सुपर डांस चैप्टर 4 में मलाइका अरोड़ा इन दिनों शिल्पा शेट्टी की जगह नजर आ रही हैं. मलाइका इस शो की जज हैं और हर हफ्ते एक अलग अंदाज में नजर आती हैं.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • ,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की अल्टीमेट डीवा हैं. उनकी फैशन चॉइस और आउटफिट फैंस को खूब भाते हैं और हमेशा ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. इतना ही नहीं मलाइका अरोड़ा जब इंडियन लुक में नजर आती हैं, तब उनकी बात ही अलग होती है. मलाइका को गाउन पहनना पसंद हैं, लेकिन उन साड़ी कलेक्शन सभी का दिल जीत लेता हैं. अब एक बार फिर मलाइका अरोड़ा साड़ी पहने नजर आई हैं. 

Advertisement

मलाइका ने पहनी साड़ी, सामने आया ग्लैमरस लुक

रियलिटी शो सुपर डांस चैप्टर 4 में मलाइका अरोड़ा इन दिनों शिल्पा शेट्टी की जगह नजर आ रही हैं. मलाइका इस शो की जज हैं और हर हफ्ते एक अलग अंदाज में नजर आती हैं. हाल ही में शो के सेट्स पर मलाइका को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की बनाई ब्लू सिक्विन साड़ी पहने देखा गया. इस साड़ी को मलाइका अरोड़ा ने ब्रालेट स्टाइल के ब्लाउज के साथ पहना था. इस ब्लाउज में रॉयल और इंडिगो दोनों शेड के ब्लू रंग थे. 

मलाइका अरोड़ा ने इस साड़ी पर फोकस रखते हुए बहुत कम एक्सेसरी कैरी की थी. उन्होंने स्टड इयररिंग्स के साथ एक रिंग और मैचिंग चोकर नेकलेस पहना था. बालों को उन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स में स्टाइल कर खुला छोड़ा था. वहीं मेकअप की बात करें तो मलाइका अरोड़ा ने वाइन शेड की मैट लिपस्टिक को चुना. उन्होंने आंखों में काजल और पलों पर मस्कारा लगाया था. अपनी चीकबोन्स को हाईलाइट किया और गालों पर ब्लश लगाया था. इसके अलावा उन्होंने शिमरी आई मेकअप किया था. 

Advertisement

इतनी बड़ी हो गई माधुरी संग दिखी ये चाइल्ड आर्टिस्ट? देखें ग्लैमरस अंदाज
 

बता दें कि इससे पहले मलाइका अरोड़ा ने टीवी शो स्टार vs फूड में हिस्सा लिया था. इस शो में उन्होंने शेफ प्रतीक संधू के साथ मालाबार फिश करी बनाई थी. सुपर डांसर से पहले मलाइका अरोड़ा रियलिटी शो India's Best Dancer को भी जज कर चुकी हैं. इस शो में उनके साथ गीता कपूर और टेरेंस लुइस थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement