'इतना सारा खून देखकर घबरा गई थी', एक्सीडेंट के बाद से ट्रॉमा में हैं Malaika Arora, बयां किया दर्द

मलाइका अरोड़ा का एक्सीडेंट 2 अप्रैल को खोपोली, महाराष्ट्र में हुआ था. एक्ट्रेस किसी इवेंट को कवर करके वापस लौट रही थीं. तीन गाड़ियों के बीच टक्कर हुई. मलाइका अरोड़ा को चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST
  • मलाइका ने की शूट पर वापसी
  • एक्सीडेंट को लेकर की बात
  • ट्रॉमा में हैं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का कुछ दिनों पहले गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया था. एक्ट्रेस को काफी चोट आई थी और ब्लड लॉस भी हुआ था. अस्पताल से मलाइका अरोड़ा को पूरे एक दिन बाद छुट्टी मिली. व्हीलचेयर पर बैठकर वह गाड़ी तक आईं. मलाइका अरोड़ा की हालत इतनी भी नहीं थी कि वह अपने पैरों से चलकर गाड़ी तक आ सकें. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटोज भी वायरल हुई थीं. घर पर कुछ दिन बेडरेस्ट करने के बाद एक्ट्रेस ने काम पर वापसी कर ली है. हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने अपने इस एक्सीडेंट को लेकर खुलकर बात की. उनका कहना है कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से अभी भी हील कर रही हैं और एक्सीडेंट को वह भुला नहीं पा रही हैं. इसके अलावा मलाइका अरोड़ा का कहना रहा कि इस एक्सीडेंट के बाद से वह ट्रॉमा में हैं और हील हो रही हैं. 

Advertisement

मलाइका ने सुनाई आपबीती
मलाइका अरोड़ा का एक्सीडेंट 2 अप्रैल को खोपोली, महाराष्ट्र में हुआ था. एक्ट्रेस किसी इवेंट को कवर करके वापस लौट रही थीं. तीन गाड़ियों के बीच टक्कर हुई. मलाइका अरोड़ा को चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अगले दिन उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. मिड-डे संग बातचीत में मलाइका अरोड़ा ने बताया कि यह एक ऐसी चीज है, जिसमें मैं याद नहीं करना चाहती. ऐसी चीज भी नहीं है, जिसे मैं भुला सकूं. शारीरिक रूप से मैं अभी हील कर रही हूं. मानसिक रूप से यह चीज मेरे दिमाग से निकल नहीं रही. मैं अगर कोई फिल्म देख रही हूं और उसमें एक्सीडेंट का सीन है और खून दिखाया जा रहा है तो मुझे झटका लग रहा है. मैं खुद इस दौर से गुजर चुकी हूं और इसे भुला नहीं पा रही हूं.

Advertisement

व्हाइट शॉर्ट्स-क्रॉप टॉप में Malaika Arora का समर लुक, फैन्स बोले- बेस्ट लग रही हो

मलाइका अरोड़ा का यह भी कहना रहा कि उन्हें कुछ समय तक तो यह भी नहीं पता था कि वह जिंदा हैं या मर चुकी हैं. मलाइका कहती हैं कि मैं शॉक्ड थी. मेरी सिर दर्द हो रहा था. मैं बस यह जानना चाहती थी कि मैं जिंदी हूं या मर गई. बहुत खून निकला था जो मैंने देखा. समझ ही नहीं पा रही थी कि क्या हुआ है. मुझे बस तेज आवाज आई और धक्का लगा और सबकुछ ब्लर हो गया. अस्पताल में जाकर मुझे होश आया.

Malaika Arora की इन ग्लैमरस तस्वीरों को नहीं देखा तो क्या देखा? कहेंगे Wow

पिछले हफ्ते मलाइका अरोड़ा ने फोटो शेयर की थी, जिसमें वह काम पर वापसी को लेकर खुश नजर आ रही थीं. मलाइका को दो हफ्तों के लिए डॉक्टर्स ने बेड रेस्ट के लिए कहा था. मलाइका ने बताया कि शूट के पहले ही दिन वह काफी थकान महसूस कर रही थीं. उनमें जान नहीं आ पा रही थी. काफी एग्जॉस्ट हो गई थीं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा को अर्जुन कपूर संग आलिया-रणबीर के वेडिंग रिसेप्शन पर देखा गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement