Pandit Birju Maharaj की फेवरेट थीं Madhuri Dixi, एक्ट्रेस ने अपने गुरु को दी श्रद्धांजलि

माधुरी ने ब‍िरजू महाराज के साथ अपनी यादगार तस्वीर साझा करते हुए लिखा 'वे लेजेंड थे पर उनमें बच्चों जैसी मासूमियत थी. वे मेरे गुरु थे पर मेरे दोस्त भी थे. उन्होंने मुझे नृत्य और अभ‍िनय की पेचीद‍ीग‍ियों को स‍िखाया पर अपने मजेदार किस्सों पर हंसाने में कभी नहीं हारे.'

Advertisement
पंड‍ित ब‍िरजू महाराज-माधुरी दीक्ष‍ित पंड‍ित ब‍िरजू महाराज-माधुरी दीक्ष‍ित

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • माधुरी ने दी ब‍िरजू महाराज को श्रद्धांजल‍ि
  • माधुरी के गुरु थे पंड‍ित ब‍िरजू महाराज

महान कथक सम्राट पंड‍ित ब‍िरजू महाराज के निधन ने नृत्य की दुन‍िया में एक खालीपन भर दिया है. रव‍िवाद देर रात दिल का दौरा पड़ने से ब‍िरजू महाराज ने दुन‍िया से विदा ले ली. आज उनके देहांत की खबर पर उनके चाहने वालों समेत सिनेमा जगत के तमाम हस्त‍ियों ने पंड‍ित ब‍िरजू महाराज को शोकाकुल श्रद्धांजल‍ि दी है. ब‍िरजू महाराज से नृत्य प्रतिभा के गुर सीखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्ष‍ित ने भी अपने गुरु के निधन पर उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी है. 

Advertisement

माधुरी ने ब‍िरजू महाराज के साथ अपनी यादगार तस्वीर साझा करते हुए लिखा 'वे लेजेंड थे पर उनमें बच्चों जैसी मासूमियत थी. वे मेरे गुरु थे पर मेरे दोस्त भी थे. उन्होंने मुझे नृत्य और अभ‍िनय की पेचीद‍ीग‍ियों को स‍िखाया पर अपने मजेदार किस्सों पर हंसाने में कभी नहीं हारे. उन्होंने अपने पीछे शोकाकुल फैंस और छात्रों को छोड़ा है, पर एक विरासत छोड़ी है जिसे हम आगे बढ़ाएंगे. धन्यवाद महाराज जी हर चीज जो आपने सिखाई नृत्य के साथ साथ विनम्रता, श‍िष्टता और दया के लिए....कोटी कोटी प्रणाम'

Mrs World 2022: 'कुंडलिनी चक्र' पहनकर Navdeep Kaur ने जीता बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का खिताब, क्यों है इतना खास 

ब‍िरजू महाराज की फेवरेट थीं माधुरी 

पंड‍ित ब‍िरजू महाराज और माधुरी दीक्ष‍ित का खास रिश्ता रहा है. दोनों एक दूसरे के नृत्य की भाषा को समझते थे. माधुरी, हमेशा से पंड‍ित ब‍िरजू महाराज की फेवरेट रही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- 'माधुरी दीक्ष‍ित मेरी फेवरेट्स में से एक हैं. वो मुझे गुरु की तरह मानती हैं. आज तक वह मुझे कॉल करती है और पूछती है कि मैं मुंबई कब आ रहा हूं. वह मुझे कहती हैं कि जब भी मैं वहां जाउं तो उनके साथ एक शाम ब‍िताउं.' ब‍िरजू महाराज ने जैकी श्रॉफ से भी अपने लगाव की चर्चा की थी. 

Advertisement

क्या पब्लिक डिमांड पर Ekta Kapoor बनायेंगी Rubina Dilaik को नागिन, अगर हां तो क्यों?

माधुरी के लिए कथक का प्रतीक थे ब‍िरजू महाराज

माधुरी भी ब‍िरजू महाराज का बहुत सम्मान करती हैं. उन्होंने एक दफा कहा था- महाराज जी का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है और वे हमेशा दुन‍ियाभर में अपनी यात्रा से मजेदार किस्से सुनाने थे. जब उन्होंने 'काहे छेड़ छेड़ मोहे...' के लिए कोर‍ियाग्राफी की, तो मुद्रा, अभ‍िनय, बॉडी लैंग्वेज, सब इतना लाजवाब था कि जब मैं सेट पर पहुंची तो ऐसा लगा जैसे मैं स्वर्ग में हूं. मुझे लगता है उनकी कला इंद्रधनुष की तरह 'सप्तरंगी' है जिसमें सारे नवरस हैं. ये बहुत प्रेरणादायक और कभी अंत ना होने वाला एहसास है, मेरे लिए वे कथक का प्रतीक हैं और वही नृत्य हैं.' 

माधुरी के कई आइकॉन‍िक गानों में पंड‍ित ब‍िरजू महाराज का हाथ रहा है. उन्होंने देवदास फिल्म के गाने 'काहे छेड़ छेड़ मोहे' और डेढ़ इश्क‍िश फिल्म के गाने 'जगावे सारी रैना' में माधुरी की कोर‍ियोग्राफी की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement