पहले की तुलना में अब डांस करना कितना मुश्किल? माधुरी दीक्षित ने बताया

माधुरी दीक्षित ने कई सारे सुपरहिट गानों पर डांस किया या फिर ये कहना भी गलत नहीं होगा कि उनके डांस ने कई सारे गानों को सुपरहिट कर दिया. चने के खेत में, के सरा सरा, एक दो तीन, तम्मा तम्मा और चोली के पीछे क्या है नामक गीतों पर डांस किया जो आज भी काफी पॉपुलर हैं और उनके फैन्स देखना पसंद करते हैं. अब एक्ट्रेस ने इस बारे में बातें की है.

Advertisement
माधुरी दीक्षित माधुरी दीक्षित

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के डांस की दुनिया दीवानी है. अपनी फिल्मों में भी डांस के जरिए माधुरी ने हर बार खुद को साबित किया है और फैन्स को थिरकने पर मजबूर किया है. उन्होंने कई सारे सुपरहिट गानों पर डांस किया या फिर ये कहना भी गलत नहीं होगा कि उनके डांस ने कई सारे गानों को सुपरहिट कर दिया. चने के खेत में, के सरा सरा, एक दो तीन, तम्मा तम्मा और चोली के पीछे क्या है नामक गीतों पर डांस किया जो आज भी काफी पॉपुलर हैं और उनके फैन्स देखना पसंद करते हैं. अब एक्ट्रेस ने इस बारे में बातें की है. 

Advertisement

माधुरी को डांस करना मुश्किल क्यों लगा?

उन्होंने कहा कि- चोली के पीछे क्या है, एक दो तीन, चने के खेत में और के सरा सरा जैसे गानों पर परफॉर्म करना उनके लिए कठिन था. ये उनके लिए परीक्षा की घड़ी थी. ये सॉन्ग्स मेरे लिए जितने कठिन थे मेरी उतनी ही ज्यादा यादें इन गानों के साथ जुड़ी हुई हैं. माधुरी को लगता है कि अब फिल्मों में कोरियोग्राफी पहले की तरह सरल नहीं रही है बल्कि पहले से कठिन हो गई है. आज कल के डांस में कई सारे लीप्स की जरूरत पड़ती है साथ ही लिफ्ट्स के लिए भी अब कई सारी नई टेक्नीक्स आ गई हैं. अब पहले के मुकाबले में डांस में फिजिकल मूमेंट्स पहले से ज्यादा हो गई हैं.

 

डांसिंग के साथ अब सिंगर भी हैं माधुरी दीक्षित 

Advertisement

एक्ट्रेस का ऐसा मानना है कि पहले डांस करने में ज्यादा स्टंट्स नहीं लगते थे मगर अब इंसान को ऑलराउंडर बनने की जरूरत है. अब डांस करने में पहले से ज्यादा स्किल और स्टंट्स की जरूरत है.  ये पहले के मुकाबले ज्यादा चैलेंजिंग है. 6-7 साल के छोटे बच्चे भी आजकल शानदार डांस करते हैं. हम लोग चकित होते हैं कि आगे वे कैसा जादू बिखेरेंगे. बता दें कि एक्ट्रेस डांस दीवाने में जज की भूमिका में नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर माधुरी काफी एक्टिव रहती हैं और अब तो वे अपनी सिंगिंग स्किल्स भी दिखाती नजर आती हैं. उनकी पिछली बॉलीवुड फिल्म कलंक थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement