बिकिनी पहने Kim Sharma को Leander Paes ने गोद में उठाया, लिखा- 365 दिन के लिए शुक्र‍िया

लिएंडर पेस और किम शर्मा पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप को लेकर चुप हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पोस्ट जगजाहिर हैं दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. मुंबई में कितनी बार दोनों साथ में स्पॉट होते हैं.

Advertisement
किम शर्मा, लिएंडर पेस किम शर्मा, लिएंडर पेस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST
  • किम-लिएंडर ने मानई पहली एनिवर्सी
  • रिलेशनशिप को हो गया एक साल
  • शेयर कीं मशी फोटोज-वीडियोज

एक्ट्रेस किम शर्मा और लिएंडर पेस को डेट करते हुए एक साल हो चुका है. दोनों का एनीवर्सरी पोस्ट काफी कलर्ड नजर आया. एक-दूसरे को किस करते हुए, गोद में उठाते हुए, स्कूटी राइड एन्जॉय करते हुए और न जाने कितनी तरह से दोनों ही लव बर्ड्स ने रिलेशनशिप स्टेटस को शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया. दोनों ने ही इस दौरान की कई थ्रोबैक फोटोज, वीडियो और पोस्ट्स शेयर कीं. दोनों का रोमांस परवान चढ़ता नजर आया. इसके साथ ही दोनों ने एक-दूसरे के लिए दिल छू लेने वाली पोस्ट भी लिखी. 

Advertisement

लिएंडर-किम ने सेलिब्रेट की पहली रिलेशनशिप एनीवर्सरी
लिएंडर पेस और किम शर्मा पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप को लेकर चुप हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पोस्ट जगजाहिर हैं दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. मुंबई में कितनी बार दोनों साथ में स्पॉट होते हैं. फैन्स भी इनकी मशी फोटोज देख खुश होते हैं. अब जब दोनों के रिलेशनशिप को एक साल हो चुका है तो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज और वीडियोज शेयर कीं. साथ ही लिएंडर पेस के लिए उन्होंने एक खूबसूरत नोट भी लिखा. इनमें से एख वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लिएंडर पेस, बिकिनी पहने किम शर्मा को गोद में उठाते और दोनों ही खुशनुमा मूड में नजर आ रहे हैं. 

दोस्त की शादी में बॉयफ्रेंड Leander Paes संग Kim Sharma, ऑरेन्ज आउटफिट में दिखीं खूबसूरत

Advertisement

किम शर्मा ने लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी चार्ल्स 365 डेज. खुशी और सीख के वो एंडलेस मोमेंट्स. आपका शुक्रिया मेरा बनने के लिए. आई लव यू लिएंडर पेस." लिएंडर पेस ने फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर किम के लिए लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी मिच. आपका शुक्रिया 365 दिन मेमोरीज के लिए. हर रोज एक नई सीख देने के लिए. लव यू किम शर्मा."

सिंगापुर में बहन संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं Kim Sharma, बिकिनी में शेयर कीं फोटोज

लिएंडर से पहले किम का नाम एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ जोड़ा जा चुका है. 2019 तक वे दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. जब लिएंडर के साथ किम का नाम सामने आया तब हर्षहवर्धन ने इसपर कोई जानकारी नहीं होने की बात कही थी. वहीं, डायरेक्टर न‍ितेश तिवारी ने एक लिएंडर पेस एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है, जिसमें टेनिस लेजेंड्स महेश भूपती और लिएंडर पेस हैं.  टाइटल 'ब्रेक प्वाइंट' के नाम से यह सीरीज जी5 पर रिलीज हुई है. यह 1999 के विंबलडन की जीत के बिहांइड द सीन्स को दिखाती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement