'बेलबॉटम' में अक्षय कुमार संग बॉन्डिंग पर बोलीं लारा दत्ता- वह परिवार जैसे

भारत के लिए मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली एक्ट्रेस लारा दत्ता ने राज कुंवर की फिल्म 'अंदाज' से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में यह अक्षय कुमार संग नजर आई थीं. साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच बॉन्डिंग काफी अच्छी रही है. आज भी दोनों की दोस्ती कायम है. इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है.

Advertisement
अक्षय कुमार, लारा दत्ता अक्षय कुमार, लारा दत्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST
  • लारा ने बताया अक्षय संग काम करने का अनुभव
  • एक्ट्रेस बोलीं- वह परिवार जैसे
  • लारा कर चुकी हैं अक्षय संग 13 फिल्में

भारत के लिए मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली एक्ट्रेस लारा दत्ता ने राज कुंवर की फिल्म 'अंदाज' से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में यह अक्षय कुमार संग नजर आई थीं. साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच बॉन्डिंग काफी अच्छी रही है. आज भी दोनों की दोस्ती कायम है. इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है. अब दोनों की फिल्म 'बेलबॉटम' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म गुरुवार को रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार ने इस फिल्म में जहां एक ओर एजेंट का किरदार निभाया है, वहीं लारा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. 

Advertisement

अक्षय संग बॉन्डिंग पर बोलीं लारा दत्ता
अक्षय कुमार संग दोस्ती और बॉन्डिंग पर बात करते हुए लारा दत्ता ने एक इंटरव्यू में कहा कि पिछले 18 सालों में, मैंने अक्षय के साथ 13 फिल्में की हैं. इनके साथ लगातार काम करती रही हूं और सभी जानते हैं कि अक्षय एक प्रोफेशनल एक्टर हैं. वह सेट पर कभी देर से नहीं आते. वह समय से पहले आ जाते हैं. उनके वर्क एथिक कमाल के हैं. वह काफी डिसिप्लिन्ड एक्टर हैं और सेट पर हर व्यक्ति की देखभाल करते हैं. 

लारा आगे कहती हैं कि हम दोनों ही एक-दूसरे के साथ अच्छी इक्वेशन रखते हैं. उनके साथ काम करके ऐसा लगता ही नहीं है कि मैं सेट पर काम कर रही हूं. मुझे हमेशा ही ऐसा लगता है कि मैं परिवार संग पिकनिक पर आई हूं. जब भी मैं उनके साथ काम कर रही होती हूं तो मुझे पता ही नहीं चलता कि फिल्म कब शुरू हुई और कब खत्म. 

Advertisement

नीरज चोपड़ा के बहाने अक्षय कुमार पर KRK का तंज- 'कनाडा में कितना माल पार किया और कैसे किया?'

लारा दत्ता का कहना है कि अक्षय फिल्म सेट पर हर किसी के साथ प्रैंक करते हैं. हर कोई उनसे एक ही सवाल करता नजर आता है कि वह अब किसके साथ प्रैंक करने वाले हैं. मैं भी इनमें शामिल रही. अक्षय मेरे बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. साथ ही फिलॉस्फर और गाइड भी हैं. बतौर को-स्टार भी अक्षय कुमार के साथ मैं काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हूं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement