'आमिर खान को ट्रोल करने के दिए जा रहे पैसे', #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड पर डायरेक्टर का हेटर्स को जवाब, बोले- दुख हुआ

Aamir Khan की नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड के बाद ऐसी खबरें सामने आईं कि फिल्म को लेकर बज क्रिएट करने के लिए लोगों को पैसे दिए गए हैं. इन खबरों पर अब लाल सिंह चड्ढा के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने ट्रोल्स पर पलटवार करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है. 

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म को लेकर जबरदस्त निगेटिव माहौल बना हुआ है. फिल्म रिलीज होने में 2 दिन ही बाकी हैं और अभी भी आमिर की फिल्म कई विवादों से घिरी हुई है. अब डायरेक्टर ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.

फिल्म के डायरेक्टर ने क्या कहा?

#BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड के बाद ऐसी खबरें सामने आईं कि फिल्म को लेकर बज क्रिएट करने के लिए लोगों को पैसे दिए गए हैं. इन खबरों पर अब लाल सिंह चड्ढा के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने ट्रोल्स पर पलटवार करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है. 

Advertisement

अद्वैत चंदन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा- मुझे बताया गया है कि आमिर सर को ट्रोल करने के लिए लोगों को पैसे दिए जा रहे हैं. यह सुनकर गहरा दुख हुआ और यह पूरी तरह से अनफेयर है. मैं उन्हें फ्री में ट्रोल क्यों कर रहा हूं? बॉयकॉट की खबरों के बीच अब फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन की ये पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

लाल सिंह चड्ढा फिल्म ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. फिल्म के कई वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं, जो फैंस को पसंद आ रहे हैं. बॉयकॉट के बीच कई लोग आमिर की फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड भी हैं और उनका कहना है कि वो जरूर ये फिल्म देखेंगे.

विवादों के बीच आमिर खान की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म में आमिर के अपोजिट करीना कपूर खान लीड रोल में दिखेंगी. वहीं, साउथ स्टार नागा चैतन्य और मोना सिंह भी फिल्म का हिस्सा हैं. मोना फिल्म में आमिर की मां का रोल प्ले कर रही हैं. आमिर और करीना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की रक्षा बंधन से टकराने वाली है. अब देखते हैं दोनों बड़े स्टार्स में से किसकी फिल्म को कितना प्यार मिलता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement