लॉकडाउन में कुणाल खेमू ने फैंस के लिए गाया मुकेश का ये सुपरहिट गाना, VIDEO

आमतौर पर तो फैंस क्यूट लिटिल गर्ल इनाया की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं मगर कभी-कभी अपने टैलेंट से कुणाल खेमू भी फैंस को चकित कर देते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी सिंगिंग स्किल्स फैंस तक पहुंचाई है और इस कठिन समय में उनके लिए 70s का सुपरहिट सॉन्ग भी गाया है.

Advertisement
कुणाल खेमू कुणाल खेमू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्टार्स में से एक हैं. वे किसी कंट्रोवर्सी में भी नहीं फंसते और लाइमलाइट में भी नजर नहीं आते. अपने कूल नेचर की वजह से सोशल मीडिया पर भी फैंस उनसे जुड़ते हैं. एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ से सभी को रूबरू कराते रहते हैं.

आमतौर पर तो फैंस क्यूट इनाया की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं मगर कभी-कभी अपने टैलेंट से कुणाल खेमू भी फैंस को चकित कर देते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी सिंगिंग स्किल्स फैंस तक पहुंचाई है और इस कठिन समय में उनके लिए 70s का सुपरहिट सॉन्ग भी गाया है. 

Advertisement

कुणाल खेमू ने गाया गाना 

एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे गिटार लिए नजर आ रहे हैं और मुकेश का सुपरहिट सॉन्ग 'कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है' गा रहे हैं. ये गाना सुपरहिट फिल्म कभी कभी का था जिसे अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और राखी पर फिल्माया गया था. गाने को कुणाल खेमू ने अपने अंदाज में गाया है और फैंस उनकी तारीफ करते भी नहीं थक रहे हैं.

कुणाल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- सभी को हैलो, मुझे पता है कि ये हम सभी के लिए मुश्किल समय है. मगर हमें अपने-अपने घरों में रहने की जरूरत है और एक-दूसरे का साथ देने की जरूरत है. मेरी तरफ से आप लोगों के लिए कुछ है ताकी आप थोड़ा उत्साहित हो सकें. कुणाल के इस गाने को फैंस काफी प्यार दे रहे हैं. कई लोगों ने तो कुणाल को मल्टीटैलेंडेट भी कह दिया है. 

Advertisement

 

मलंग में आए थे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो कुणाल खेमू पिछली बार मोहित सूरी की फिल्म मलंग में नजर आए थे. फिल्म में उनके अलावा आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और अनिल कपूर भी थे. ये मूवी 7 फरवरी, 2020 को रिलीज हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement