सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) बॉलीवुड के जाने माने कपल हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर पोस्ट शेयर करते हैं. हालांकि अब कुणाल खेमू के साथ एक बुरी घटना हुई है, जिसके लिए उन्हें मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. कुणाल खेमू ने बताया कि वह अपनी पत्नी सोहा अली खान और बेटी इनाया के साथ ब्रेकफास्ट के लिए बाहर जा रहे थे, तभी एक शख्स ने आकर उनसे बद्तमीजी की.
कुणाल खेमू के साथ हुआ रोड रेज
कुणाल खेमू और उनके परिवार के लिए यह घटना बेहद (Kunal Kemmu Road Rage Incident) शॉकिंग थी. मुंबई पुलिस को अपने ट्वीट में टैग करते हुए कुणाल खेमू ने एक गाड़ी की फोटो शेयर की है. साथ ही अपने साथ हुई घटना के बारे में भी बताया है. कुणाल लिखते हैं, 'आज सुबह 9 बजे मैं अपनी पत्नी, बेटी, पड़ोसन और उनकी दोनों बच्चियों को ब्रेकफास्ट के लिए लेकर जुहू जा रहा था. एक कार ड्राइवर पागलों की तरह गाड़ी चला रहा था. ना सिर्फ वो घड़ी-घड़ी हॉर्न मार रहा था और ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, बल्कि उसने मेरी गाड़ी के आगे अचानक अपनी गाड़ी लगाकर रोक दी थी.'
उन्होंने आगे बताया, 'ऐसा करके उसने सिर्फ अपनी ही नहीं बल्कि हमारी सेफ्टी पर भी आंच लाई. मैंने हमारी गाड़ियों की टक्कर होने से बचाने के लिए जोर से ब्रेक मारा. हमारे बच्चों के लिए यह पल बेहद ट्रॉमैटिक था. उस शख्स ने गाड़ी से बाहर आकर हमें मिडल फिंगर दिखाई और साथ में गालियां भी दी. जब तक इसे रिकॉर्ड करने के लिए मैंने अपना फोन निकाला वो अपनी गाड़ी में बैठा और चला गया. मैं मुंबई पुलिस से आग्रह करता हूं कि इस शख्स पर एक्शन लें.'
जब Janhvi Kapoor को मां Sridevi ने किया था ट्रोल, मीडिया के सामने खराब हिंदी का उड़ाया था मजाक
मुंबई पुलिस ने की मदद
मुंबई पुलिस ने कुणाल खेमू के आग्रह को सुनते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है. कुणाल के ट्वीट का जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, 'सांता क्रूज ट्रैफिक डिवीजन को आगे एक्शन लेने के लिए इन्फॉर्म कर दिया गया है.' इसपर कुणाल खेमू ने पुलिस को थैंक यू कहा. कुणाल खेमू के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म मलंग में देखा गया था.
aajtak.in