खुद को फिल्म क्रिटिक का टैग देने वाले कमाल राशिद खान के सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल किसी ना किसी एक्टर या प्रोजेक्ट को ट्रोल करने के लिए होता है. केआरके ने 28 साल पहले रिलीज हुई फिल्म वक्त हमारा है को अब निशाने पर लिया है.
केआरके के निशाने पर 28 साल पहले आई ये फिल्म
केआरके ने इस फिल्म की बुराई करते हुए एक पोस्ट किया है. ट्वीट में केआरके ने लिखा- 28 साल पहले एक वाहियात फिल्म वक्त हमारा है रिलीज हुई थी. मैंने दिल्ली के लाजपत नगर के थियेटर में इसे देखा था. अपनी मेहनत की कमाई को मैंने बर्बाद किया था. उस समय मैं एक न्यूजपेपर ऑफिस में बतौर ऑफिस बॉय काम करता था. इसलिए आज भी अपनी उस कमाई को साजिद नाडियाडवाला से वापस चाहता हूं.
भाभी जी घर पर है फेम तिवारी जी नहीं चाहते बेटी करे TV शो में काम, बताई वजह
केआरके के इस ट्वीट को देखने के बाद यूजर्स ने उन्हें देशद्रोही फिल्म की याद दिलाई है. एक शख्स ने लिखा- आपने देशद्रोही फिल्म के लिए किस किस को रिफंड किया है.
फिल्म वक्त हमारा है 1993 में रिलीज हुई थी. ये एक रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी. इसे भरत रंदाचारी ने डायरेक्ट किया था और साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी पहली बार साथ नजर आए थे. आयशा जुल्का, ममता कुलकर्णी, अनुपम खेर, भी अहम रोल में दिखे थे. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
फोटो के लिए पैपराजी ने बोला मास्क उतारो, भड़कीं गौहर खान ने लगा दी क्लास
कमाल राशिद खान ट्विटर पर फिल्मों या एक्टर्स को रिव्यू करते रहते हैं. केआरके पिछले कई दिनों से लाइमलाइट में बने हुए हैं. सलमान खान, मीका सिंह, विंदु दारा सिंह से पंगा लेने वाले केआरके जानते हैं कि सुर्खियों में कैसे बने रहना है.
aajtak.in