Bachchhan Paandey देख KRK को आया मजा, बोले- अक्की भैया भौकाल मचा दिए हो

केआरके ने बच्चन पांडे का रिव्यू कहते हुए कहा कि फिल्म की कहानी काफी मजेदार है. फिल्म का एक्शन काफी बढ़िया है. हालांकि केआरके को डायरेक्शन में काफी कमी नजर आई. उनके मुताबिक फिल्म का डायरेक्शन ज्यादा खास नहीं है, लेकिन तब भी डायरेक्टर इस फिल्म को ठीक ठाक बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने साउथ इंडियन फिल्म की ही कॉपी की है.

Advertisement
केआरके-अक्षय कुमार केआरके-अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • केआरके को पसंद आई 'बच्चन पांडे'
  • KRK ने की अक्षय कुमार की तारीफ

लो जी, अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा दिया है. बच्चन पांडे को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग मिली है. फिल्म ने पहले दिन 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म लोगों को पसंद आ रही है. मोस्ट कंट्रोवर्सियल क्रिटिक कमाल राशिद खान यानी केआरके को भी ये फिल्म पसंद आई है. 

केआरके ने किया बच्चन पांडे का रिव्यू

Advertisement

केआरके को इससे पहले प्रभास की राधे श्याम भी पसंद आई थी. हैरत की बात ये है कि आजकल केआरके को बॉलीवुड मूवीज पसंद आने लगी है. बच्चन पांडे की तारीफ करते हुए केआरके ने ट्वीट कर लिखा- अक्की भैया भौकाल मचा दिए हो. मजा आ गेल बा. बच्चन पांडे देख के. केआरके ने बच्चन पांडे का रिव्यू कहते हुए कहा कि फिल्म की कहानी काफी मजेदार है. फिल्म का एक्शन काफी बढ़िया है. हालांकि केआरके को डायरेक्शन में काफी कमी नजर आई.

Bachchhan Paandey box office collection Day 1: The Kashmir Files की 'सुनामी' में नहीं डूबी 'बच्चन पांडे', पहले दिन कमाए 13cr
 

उनके मुताबिक फिल्म का डायरेक्शन ज्यादा खास नहीं है, लेकिन तब भी डायरेक्टर इस फिल्म को ठीक ठाक बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने साउथ इंडियन फिल्म की ही कॉपी की है. एक्टिंग में अक्षय कुमार ने जबरदस्त एक्टिंग की है. उनकी एक्टिंग कमाल की है. कृति सेनन का काम काफी अच्छा है. वे फिल्म में खूबसूरत लगी हैं. जैकलीन फर्नांडिज-अरशद वारसी भी अच्छे लगे हैं.

Advertisement

Holi 2022: Priyanka Chopra ने विदेश में जमकर खेली होली, पति Nick Jonas को किया Kiss

केआरके के मुताबिक, ये मसाला कॉमेडी फिल्म है. इसे देखते वक्त थियेटर में खूब तालियां बजेंगी. केआरके ने इस फिल्म को 3 स्टार दिए हैं. फिल्म बच्चन पांडे में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिज, कृति सेनन और अरशद वारसी ने काम किया है. इसे फरहाद शामजी ने बनाया है. मूवी में पंकज त्रिपाठी अहम रोल में नजर आते हैं. मूवी में अक्षय कुमार खूंखार गैंगस्टर के रोल में हैं.

केआरके का रिव्यू तो आपने पढ़ ही लिया. अब ये आपके ऊपर है कि बच्चन पांडे आपको देखनी है या नहीं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement