KRK Firing Incident: KRK को मुंबई पुलिस ने पकड़ा, चलाई थीं गोलियां, अब दी अजीब सफाई

ओशिवारा फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने एक्टर और डायरेक्टर कमाल आर खान उर्फ KRK को डिटेन कर लिया है. मुंबई पुलिस की टीम ने केआरके से पूछताछ की. केआरके ने कबूल कर लिया है कि फायरिंग उसी की लाइसेंसी बंदूक से उसने ही की थी.

Advertisement
कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (Photo: Instagram/@kamaalrkhan) कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (Photo: Instagram/@kamaalrkhan)

दीपेश त्रिपाठी

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

सोशल मीडिया सेलिब्रिटी केआरके यानी कमाल राशिद खान को 18 जनवरी के दिन  मुंबई के ओशिवारा की अंधेरी स्थित एक रिहायशी इमारत पर चार राउंड फायरिंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.

अधिकारियों के अनुसार, लेखक-निर्देशक नीरज कुमार मिश्रा (45) उसी इमारत के दूसरे माले पर रहते हैं, जबकि मॉडल प्रतीक बैद (29) चौथे माले पर रहते हैं. शुरुआत में यह पता नहीं चल पाया था कि गोलियां किसने चलाईं. लेकिन अब जांच में खुलासा हुआ है कि ये गोलियां केआरके ने ही चलाई थीं. अब एक्टर को उनके स्टूडियो से हिरासत में लिया जा चुका है.

Advertisement

पुलिस ने केआरके को हिरासत में लिया

ओशिवारा फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने एक्टर और डायरेक्टर कमाल आर खान उर्फ KRK को डिटेन कर लिया है. मुंबई पुलिस की टीम ने केआरके से पूछताछ की. केआरके ने कबूल कर लिया है कि फायरिंग उसी की लाइसेंसी बंदूक से उसने ही की थी.

लेकिन केआरके का उद्देश्य किसी को चोट पहुंचाना नहीं था. वह अपनी बंदूक साफ कर रहे थे. उनके घर के सामने एक बड़ा मैंग्रोव का जंगल है, जहां बंदूक को साफ करने के बाद उन्होंने उसे चेक करने के लिए फायरिंग की थी. एक्टर को लगा था कि मैंग्रोव की जंगल में गोली कहीं खो जाएगी, लेकिन जब उन्होंने फायरिंग की उस समय हवा चल रही थी जिसकी वजह से गोली थोड़ी ज्यादा ट्रेवल कर गई और ओशिवारा की हद में एक बिल्डिंग पर जाकर लगी.

Advertisement

कौन है कमाल आर खान?

पुलिस को केआरके की बंदूक भी मिल गई है, जिससे उन्होंने फायरिंग की थी. मामले की कार्यवाही अभी जारी है. केआरके एक सेल्फ-प्रोक्लेम्ड फिल्म क्रिटिक हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर वे अलग-अलग फिल्मों की बुराई करते और बॉलीवुड के सितारों को गालियां  देते नजर आते हैं. अतीत में कमाल आर खान को फिल्म 'देशद्रोही' में देखा जा चुका है. इसके अलावा वो फिल्म इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर भी काम कर चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement