15 साल की उम्र में ओवरवेट थीं Krishna Shroff, बताया कैसे किया वजन कम

कृष्णा श्रॉफ ने अपनी फिटनेस पर खूब काम किया है. आज वे कई सारे लोगों की इंस्पिरेशन हैं. कृष्णा श्रॉफ को अपने भाई टाइगर से काफी मोटिवेशन मिली है. एक समय कृष्णा ओवरवेट हुआ करती थीं और आज वे एक फिटनेस एन्थुजियास्टिक हैं.

Advertisement
कृष्णा श्रॉफ कृष्णा श्रॉफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • कृष्णा श्रॉफ ने किया है खुद की फिटनेस पर वर्क
  • टाइगर श्रॉफ को मानती हैं इंस्पिरेशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृष्णा श्रॉफ अपनी फिटनेस पर काफी वर्क करती हैं. उन्होंने अपने पिता और भाई की तरह एक्टिंग को अपना करियर नहीं चुना. उन्होंने अपनी फिटनेस से सभी को इंप्रेस किया और अपनी खुद की पहचान बनाई. मगर कृष्णा श्रॉफ ने अपने करियर में काफी स्ट्रगल भी देखा है. एक समय ऐसा था जब वे फिट और स्लिम नहीं थीं. 15 साल की उम्र में कृष्णा ओवरवेट थीं. हालिया इंटरव्यू में कृष्णा ने अपने इस फेज के बारे में बातें की हैं.

Advertisement

अपनी फिटनेस पर किया है खूब काम 

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कृष्णा श्रॉफ ने कहा कि- 'बड़े होते वक्त मैं थोड़ा मोटी थी. करीब 15 सालों तक तो मेरा वजन काफी बढ़ा हुआ था. उस दौरान मैंने अपने मोटापे पर कई सारे ऐसे कमेंट्स थे जिसे दिल पर लिया. मेरे दिमाग पर भी इसका बहुत असर पड़ा. लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया और मुझे नीचा दिखाने की कोशिश की. मगर मैंने इसे निगेटिव वे में ना लेते हुए पॉजिटिव वे में लिया. यहां तक कि मैं जब अपने पिता संग भी निकलती थी तो भी मीडिया में तरह-तरह की बातें होती थीं.'

 

कृष्णा ने आगे कहा कि लोगों को ऐसा लगता था कि उन्हें जज करने का अधिकार मिल गया है. जब आप टीनएज में होते हैं तो बाहरी आवाजें आपपर गहरा असर डालती हैं. मगर कष्णा ने कभी भी किसी की कोई भी बात या कमेंट को दिल पर नहीं  लिया. मैंने और मेहनत करनी शुरू की. मैंने अपना वजन कम किया और लोगों को गलत साबित कर के ही दम लिया.

Advertisement

Gangubai Kathiawadi Review: गंगू के रूप में दमदार हैं आलिया भट्ट, इमोशंस से भरी फिल्म में डायलॉग्स करते हैं दिल पर वार

भाई है रिलय इंस्पिरेशन

कृष्णा ने अपने भाई और बॉलीवुड के राइजिंग सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ के बारे में बात करते हुए कहा कि- 'टाइगर हमेशा से मेरी इंस्पिरेशन रहे हैं. मैं हमेशा कहती हूं कि मैं धन्य हूं कि मेरी परवरिश उनके साथ हुई. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि एक रियल सुपरहीरो के साथ जीना कितना मुश्किल होता है. जैसे वो हैं अगर मैं उनका आधा भी हो जाती हूं तो ये मेरे लिए किसी जीत से कम नहीं होगा.' बता दें कि कृष्णा फिटनेस एंथुजियास्टिक हैं और जिम ओनर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement