बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया के जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल किया. केएल राहुल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने प्यार का इजहार करते हुए अथिया को बर्थडे विश किया.
केएल राहुल ने अथिया संग कंफर्म किया रिलेशनशिप
क्रिकेटर ने अथिया शेट्टी के साथ फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे माय लव. इस पोस्ट के साथ केएल राहुल ने हार्ट इमोजी भी बनाया. पहली तस्वीर में केएल राहुल ने अथिया के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. दूसरी फोटो में दोनों जीभ चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में बेहद क्यूट लग रहे हैं.
Simba के आतंकवादी कमेंट पर Umar Riaz के पिता का रिएक्शन, बोले- Salman Khan का इंतजार कर रहा
अथिया ने कॉमेंट में दिल वाली इमोजी पोस्ट की है. फैंस दोनों को बधाई दे रहे हैं. उनकी जोड़ी को खूूबसूरत और परफेक्ट बता रहे हैं. केएल राहुल और अथिया के रिलेशन की काफी समय से चर्चा थी. दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया जाता था. वे साथ में तस्वीरें भी शेयर करते थे. आखिरकार दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.
KBC: Amitabh Bachchan ने Katrina Kaif संग 'टिप टिप बरसा पानी' पर किया डांस, बोले- फंसा दिया
मैच के दौरान चीयर अप करती दिखीं अथिया शेट्टी
शुक्रवार को हुए भारत-स्कॉटलैंड के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप मैच में अथिया पवेलियन पहुंची थीं. वे अपने खास दोस्त केएल राहुल को पवेलियन से चियरअप करती दिखी थीं. केएल राहुल के हाफ सेंचुरी बनाते ही अथिया शेट्टी उन्हें सपोर्ट करते हुए चियरअप करती नजर आईं. जिसे देख फैंस ट्विटर पर राहुल को छेड़ते दिखे. फैंस ने इसे राहुल की तरफ से अथिया को बेस्ट बर्थडे गिफ्ट बताया.
aajtak.in