'KK को थी हार्ट ब्लॉकेज की समस्या, CPR देने से बच सकते थे सिंगर', डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा

डॉक्टर ने कहा कि सिंगर केके को लेफ्ट कोरोनरी आर्टरी में 80 फीसदी ब्लॉकेज थी. कहीं भी 100 फीसदी ब्लॉकेज नहीं पाई गई. मंगलवार को लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर चल रहे थे और क्राउड के साथ डांस भी कर रहे थे, जिसकी वजह से उनमें एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी.

Advertisement
केके केके

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST
  • केके का होने वाला है अंतिम संस्कार
  • आखिर विदाई देने पहुंचे सेलेब्स
  • डॉक्टर ने दी केके की मौत को लेकर जानकारी

जाने-माने बॉलीवुड सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ को हार्ट ब्लॉकेज की समस्या थी, अगर उन्हें समय रहते सीपीआर दे दिया जाता तो आज शायद सिंगर हम सभी के बीच जिंदा होते. यह हम नहीं, बल्कि उस डॉक्टर का कहना है, जिन्होंने सिंगर केके की ऑटोप्सी रिपोर्ट गुरुवार को पुलिस को सौंपी. बता दें कि केके का निधन 31 मई की देर रात कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ है. कोलकाता के नजरूल मंच पर परफॉर्म करते हुए सिंगर की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी थी, जिसके बाद उन्हें होटल के कमरे में लेकर जाया गया. जब कोई सुधार नहीं दिखा तो उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही सिंगर ने दम तोड़ दिया था.

Advertisement

डॉक्टर ने दी शॉकिंग जानकारी
डॉक्टर ने एक एजेंसी को ऑटोप्सी रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया, "केके की लेफ्ट कोरोनरी आर्टरी में काफी ब्लॉकेज मिली. बाकी के आर्टरीज और सब-आर्टरीज में कहीं-कहीं ब्लॉकेज पाई गई है. लाइव शो में परफॉर्म करते हुए एक्साइटमेंट के चलते आर्टरीज ने ब्लड फ्लो करना बंद कर दिया, जिसके बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया. अगर सिंगर को उस दौरान सीपीआर (cardiopulmonary resuscitation) दे दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी. सिंगर को हार्ट से जुड़ी समस्या काफी समय से थी जो उन्हें खुद ही नहीं पता थी."

KK Death: ...जब केके ने आजतक पर अपनी सुरीली आवाज से बांधा था 'सुरों का समां'

डॉक्टर ने आगे कहा कि सिंगर केके को लेफ्ट कोरोनरी आर्टरी में 80 फीसदी ब्लॉकेज थी. कहीं भी 100 फीसदी ब्लॉकेज नहीं पाई गई. मंगलवार को लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर चल रहे थे और क्राउड के साथ डांस भी कर रहे थे, जिसकी वजह से उनमें एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी. दिल ने ब्लड फ्लो करना कम कर दिया था, जिसके बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया. इस वजह से हार्ट बीट भी अचानक से कुछ समय के लिए कम हो गई थी. केके बेहोश होने लगे. अगर उन्हें सीपीआर दे दिया जाता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी. 

Advertisement

KK Last Rites: आज वर्सोवा में किया जायेगा केके का अंतिम संस्कार, रात में मुंबई पहुंचा था पार्थिव शरीर

डॉक्टर ने यह भी बताया कि केके पिछले कुछ समय से एंटासिड्स पर थे. दर्द की शिकायत होने के चलते उन्होंने एंटासिड्स लेनी शुरू की होगी. उन्हें लगा होगा कि उन्हें कुछ डायजेस्टिव समस्याएं हैं, लेकिन असल में उन्हें हार्ट ब्लॉकेज थी. आईपीएस ऑफिसर ने कहा कि मैंने उनकी पत्नी से बात की तो उन्होंने मुझे कहा कि केके का फोन आया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें कंधों और हाथ में कुछ दर्द हो रहा है. केके के होटल रूम से गैस्ट्रिक, लिवर और विटामिन सी की दवाएं मिलीं. कुछ आयुर्वेदिक, होमोपेथिक दवाएं भी पाई गईं. 31 मई की सुबह उन्होंने अपने मैनेजर से लो महसूस करने की बात कही थी. कोलकाता पुलिस के मुताबिक, केके सोफा के पास पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, जिसमें वह गिरे. सोफे के कॉर्नर से उन्हें सिर पर चोट लगी और कोहनी में भी. मैनेजर उन्हें अकेले नहीं उठा पा रहे थे, ऐसे में उन्होंने होटल के स्टाफ की मदद ली. दो और लोग बुलाए गए. स्ट्रेचर पर उन्हें रखा और डॉक्टर को फोन किया. सीएमआरआई अस्पताल जब उन्हें लेकर पहुंचे तो उन्हें मृत घोषित किया गया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement