किलर सूप ट्रेलर: मनोज, कोंकणा की वेब सीरीज में तगड़ा सस्पेंस, डार्क कॉमेडी है जबरदस्त

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'किलर सूप' का ट्रेलर आ गया है. मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेनशर्मा स्टारर ये कहानी तगड़ी मर्डर मिस्ट्री नजर आ रही है. ट्रेलर में तो शो का सस्पेंस बहुत तगड़ा नजर आ रहा है. इस शो को 'उड़ता पंजाब' और 'इश्किया' बना चुके अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
'किलर सूप' में मनोज बाजपेयी, कोंकणा सेनशर्मा 'किलर सूप' में मनोज बाजपेयी, कोंकणा सेनशर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

दो बेहद दमदार एक्टर्स मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेनशर्मा पहली बार साथ काम कर रहे हों. 'इश्किया', 'उड़ता पंजाब' और 'सोनचिड़िया' जैसी फिल्में बना चुके अभिषेक चौबे पहली बार वेब सीरीज डायरेक्ट कर रह हों. तो ऐसे प्रोजेक्ट के लिए सिनेमा फैन्स की एक्साइटमेंट अपने आप आसमान पर पहुंच जाएगी. ऊपर से शो का टाइटल 'किलर सूप' अपने आप में एक सिनेमा फैन की जिज्ञासा को हवा देने वाली चीज है. 

Advertisement

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'किलर सूप' का ट्रेलर आ गया है. शो का ट्रेलर ही ऐसा है कि इससे एक तगड़ी मर्डर मिस्ट्री वाली, डार्क थ्रिलर की तेज महक आ रही है. कहानी का स्वाद तीखे के साथ-साथ बहुत चटपटा भी होने वाला है, ये भी ट्रेलर में ही नजर आ रहा है. 

'किलर सूप' ट्रेलर में मनोज बाजपेयी, कोंकणा सेनशर्मा (क्रेडिट: यूट्यूब)

मनोज बाजपेयी के कितने अवतार?
'किलर सूप' का ट्रेलर स्टार्ट होते ही मनोज बाजपेयी को देखकर आपका इंटरेस्ट अपने आप जागने लगता है. पूरे ट्रेलर में मनोज तीन अलग-अलग लुक्स में नजर आ रहे हैं. शो का एक किरदार 'जुड़वा' होने की बात भी कह रहा है. क्या शो में मनोज का डबल रोल है?

कोंकणा एक शेफ के रोल में नजर आ रही हैं और मनोज की पत्नी हैं. ट्रेलर की शुरुआत से ही दिखता है कि इस कपल के इरादे नेक नहीं हैं. एक जगह मनोज का डायलॉग भी है कि 'हमने मर्डर किया है.'

Advertisement
'किलर सूप' ट्रेलर में मनोज बाजपेयी (क्रेडिट: यूट्यूब)

हिंट ये भी मिलता है कि ये दोनों अपनी पहचान बदलते फिर रहे हैं. एक सीन में 41 करोड़ रुपये की हेराफेरी का जिक्र भी आता है. 'किलर सूप' में सयाजी शिंदे एक गैंगस्टर टाइप किरदार दिख रहे हैं और कॉप के रोल में नासर जैसे दमदार एक्टर हैं. 

'किलर सूप' ट्रेलर में नासर, सयाजी शिंदे (क्रेडिट: यूट्यूब)

'किलर सूप' के ट्रेलर से कहानी का सीधा-सीधा अंदाजा लगाना तो मुश्किल है. मगर इतना तय है कि कहानी का लीड कपल एक बेहद लजीज सस्पेंस थ्रिलर वाली डिश पका रहा है, जिसमें मर्डर मिस्ट्री का तड़का भी है. और इस डिश को अभिषेक चौबे की ट्रेडमार्क डार्क कॉमेडी के साथ गर्मागर्म सर्व किया जाने वाला है. यहां देखिए 'किलर सूप' का ट्रेलर:

'किलर सूप' की रिलीज डेट
ओटीटी पर कंटेट का नियमित सेवन करने वाले सिनेमा फैन्स के लिए खुशखबरी ये है कि 'किलर सूप' नेटफ्लिक्स की तरफ से उनके लिए न्यू ईयर गीत की तरह आ रहा है. अभिषेक चौबे का ये शो 11 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. यानी ओटीटी से जनता में एक नई पॉपुलैरिटी एन्जॉय कर रहे मनोज बाजपेयी, साल के दूसरे हफ्ते में ही एक कमाल का शो लेकर आ रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement