'खाकी' की मीता देवी का सुष्मिता सेन से है ये खास कनेक्शन

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'खाकी' की कास्ट से करण टैकर, अविनाश तिवारी और ऐश्वर्या सुष्मिता एजेंडा आजतक 2022 के मंच पर पहुंचे. शो में मीता देवी का किरदार निभाने वालीं ऐश्वर्या सुष्मिता ने बताया कि सुष्मिता सेन से उनके नाम का क्या कनेक्शन है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी जड़ें बिहार से जुड़ी हैं और इससे उन्हें किरदार निभाने में मदद मिली.

Advertisement
एजेंडा आजतक 2022 में ऐश्वर्या सुष्मिता एजेंडा आजतक 2022 में ऐश्वर्या सुष्मिता

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' की चर्चा आजकल हर जगह हो रही है. बिहार के आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा के जीवन और उनकी किताब 'बिहार डायरीज' पर आधारित इस वेब सीरीज से जनता काफी इम्प्रेस हो रही है और इसकी खूब तारीफ की जा रही है. 'खाकी' के एक्टर्स करण टैकर, अविनाश तिवारी और ऐश्वर्या सुष्मिता शनिवार को एजेंडा आजतक 2022 का हिस्सा बने. 

Advertisement

'खाकी' में मीता देवी का किरदार जनता को बहुत पसंद आ रहा है और इसे निभाने के लिए एक्ट्रेस ऐश्वर्या सुष्मिता को बहुत सराहा जा रहा है. एजेंडा आजतक पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उनका जन्म दरभंगा, बिहार में हुआ था और इस वजह से उन्हें इस किरदार का टोन पकड़ने में काफी मदद मिली. बातचीत में ऐश्वर्या ने अपने नाम एक पीछे की कहानी बताई जो बहुत दिलचस्प है. 

सुष्मिता सेन से कनेक्शन 
ऐश्वर्या सुष्मिता के नाम में कोई टिपिकल सरनेम नहीं है, बल्कि दोनों शब्द अपने आप में नाम हैं. जनता को ये पता ही है कि खाकी की 'मीता देवी' का नाम, बॉलीवुड की दो टॉप एक्ट्रेसेज ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन के पहले नाम का कॉम्बिनेशन लगता है. अपने नाम के पीछे का लॉजिक बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरा जन्म 1994 में हुआ था और इसी साल दोनों ने ताज जीता था (ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनी थीं और सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स). मेरे पेरेंट्स इन दोनों से काफी इंस्पायर हो गए. या शायद उन्हें नाम सोचने पर कुछ और नहीं मिला, तो उन्होंने इन दोनों का नाम मिलाकर मेरा नाम रख दिया.' 

Advertisement

अजय देवगन के साथ किया है काम
ऐश्वर्या सुष्मिता वैसे तो एक जानी मानी मॉडल हैं, लेकिन ओटीटी पर वो लगातार अच्छा काम कर रही हैं. 'खाकी: द बिहार चैप्टर' से पहले उन्होंने 'स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी' में भी काम किया है. 2022 में ही वो अजय देवगन की फिल्म 'रनवे 34' में भी नजर आई थीं. मीता देवी के किरदार में उन्हें नोटिस तो किया ही गया है और काम की भी तारीफ हो रही है तो यकीनन ऐश्वर्या सुष्मिता जल्दी ही कई प्रोजेक्ट्स में हमें नजर आएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement