Katrina Kaif-Vicky Kaushal की वेडिंग गेस्ट लिस्ट का खुलासा, इन स्टार्स को न्योता, Salman Khan पर सस्पेंस

ये स्टार्स विक्की-कटरीना की शादी में शामिल होंगे या नहीं, इसकी कंफर्मेशन अभी नहीं हुई है. बोस्को कटरीना के करीबी दोस्त हैं. तो माना जा रहा है वे शादी का हिस्सा जरूर होंगे. करण जौहर के भी रॉयल वेडिंग में शामिल होने की जानकारी है. कटरीना कैफ के एक्स बॉयफ्रेंड और करीबी दोस्त सलमान खान की मौजूदगी पर सस्पेंस बना हुआ है.

Advertisement
विक्की कौशल-कटरीना कैफ विक्की कौशल-कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST
  • 9 दिसंबर को होगी कटरीना कैफ की शादी
  • सलमान खान के शादी में आने पर सस्पेंस
  • पढ़ेें कटरीना-विक्की की वेडिंग गेस्ट लिस्ट

बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. आप लोग कब से ये जानने के लिए बेकरार थे कि कपल की शाही शादी में कौन कौन सा बॉलीवुड सितारा शिरकत करेगा. तो अब दिल थाम लीजिए क्योंकि अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में चार चांद लगाने वाले सेलेब्स के बारे में.

Advertisement

कटरीना-विक्की की शादी में शामिल होंगे ये सितारे
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कटरीना कैफ और विक्की की शादी की गेस्ट लिस्ट का खुलासा किया है. 9 दिसंबर को राजस्थान में होने जा रही इस इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े सितारे मेहमान बनकर आने वाले हैं. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आलिया भट्ट, करण जौहर, सलमान खान, कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस को इंवाइट किया गया है. 

जब एक्टर्स का प्रोस्थेटिक मेकअप देख चौंके फैंस, रियल किरदार से हूबहू मैच हुआ 'रील लुक'
 

अब ये स्टार्स विक्की-कटरीना की शादी में शामिल होंगे या नहीं, इसकी कंफर्मेशन अभी नहीं हुई है. बोस्को कटरीना के करीबी दोस्त हैं. तो माना जा रहा है वे शादी का हिस्सा जरूर होंगे. करण जौहर के भी रॉयल वेडिंग में शामिल होने की जानकारी है. कटरीना कैफ के एक्स बॉयफ्रेंड और करीबी दोस्त सलमान खान की मौजूदगी पर सस्पेंस बना हुआ है.

Advertisement

ब्लैक हील्स-व्हाइट मोजे, फुटवियर पर ट्रोल हुईं Deepika Padukone, लोगों ने कहा 'फैशन डिजास्टर'
 

कटरीना की शादी में आएंगे सलमान खान?

विक्की-कटरीना की शादी की तारीख के आसपास सलमान खान का रियाद में दंबग टूर (Da-Bangg The Tour Reloaded) है. इवेंट की डेट 10 दिसंबर है. दबंग टूर के लिए सलमान का कमिटमेंट फिक्स है. ऐसे में वे कटरीना की शादी और टूर के बीच कैसे मैनेज करते हैं ये देखना होगा.

बॉलीवु़ड सेलेब्स के अलावा शादी में विक्की-कटरीना के दोस्त और परिवार वाले शामिल होंगे. राजस्थान में 7-9 दिसंबर के बीच वेडिंग फेस्टिविटीज होंगी. इसके बाद कपल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देगा. जिसमें फिल्मी दुनिया के बड़े नाम शिरकत करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement