दिसंबर के महीने में कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. यह इवेंट जयपुर, राजस्थान में होगी. सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस लग्जरी होटल में दोनों सात फेरे लेंगे. विक्की और कटरीना की टीम लॉजिस्टिक्स की तैयारियों में जुटे हैं. मेहमानों के लिए किराए पर गाड़ियां भी नहीं मिल पा रही हैं. विक्की और कटरीना दोनों ने ही शादी की बात पर चुप्पी साधी हुई है. इन्होंने अभी तक इन्विटेशन नहीं भेजा है. हालांकि, इंडिया टुडे के मुताबिक, कई लोग हैं जो इस लिस्ट में शामिल होने वाले हैं.
ये होगी गेस्ट लिस्ट
कटरीना कैफ काफी प्राइवेट इंसान हैं. शादी की बात लीक होने से वह थोड़ी नाराज हैं. इंडस्ट्री में कई लोगों को कटरीना और विक्की 7 से 9 दिसंबर तक फ्री रहने के लिए कह रहे हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक, दोनों ही इंडस्ट्री के अपने दोस्त और मेंटर्स को बुलाने वाले हैं. इस लिस्ट में करण जौहर, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, मिनी माथुर और रोहित शेट्टी का नाम शामिल है. इसके अलावा वरुण धवन और नताशा दलाल भी शादी में शामिल हो सकते हैं.
इंडिया टुडे के मुताबिक, कटरीना कैफ की रोका सेरेमनी डायरेक्टर कबीर खान के मुंबई वाले घर में हुई थी. कटरीना, कबीर खान के बेहद करीब हैं और उनसे परिवारिक संबंध रखती हैं. कबीर, एक्ट्रेस के राखी भाई हैं. रोका सेरेमनी में विक्की और कटरीना के परिवार वाले शामिल हुए थे. कपल के करीबी दोस्त ने कहा कि रोका सेरेमनी काफी खूबसूरत रही. लाइट्स से सजावट हुई थी और कटरीना लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
घर वाली फीलिंग दे, मुझे समझे, जानें कैसी बीवी चाहते हैं विक्की कौशल?
विक्की और कटरीना जिस होटल में शादी रचाने जा रहे हैं, उसका एक रात का किराया 64 से 90 हजार रुपये बताया जा रहा है. इस होटल के सुइट में सर्कुलर पूल, टेरेस, आउटडोर शावर, पैंट्री के साथ बहुत सारी सुविधाएं हैं. विक्की और कटरीना की VIP शादी को करवाने के लिए कई इवेंट कंपनियां साथ काम करेंगी. शादी के अलग-अलग इवेंट को करने के लिए अलग-अलग कंपनियों को रखा गया है.
aajtak.in