सीरियल कसौटी जिंदगी की के एक्टर साहिल आनंद जल्द ही पापा बनने वाले हैं. साहिल ने अपनी पत्नी रंजीत मोंगा संग फोटो शेयर कर उनकी प्रेग्नेंसी का ऐलान है. साहिल की खुशखबरी को सुनकर फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. यह साहिल और रजनीत का पहला बच्चा होगा. साहिल आनंद ने इंस्टाग्राम पर पत्नी संग बेबी शावर की फोटो शेयर की है.
बेटी के पिता बनने जा रहे हैं साहिल
साथ ही उन्होंने बताया कि उनके घर नन्ही परी आने वाली है. फोटो शेयर करते हुए साहिल आनंद ने लिखा, 'प्यार.' फोटो के बैकग्राउंड में आप देख सकते हैं कि एक बलून पर Its a Girl लिखा हुआ है. साथ ही कुछ और बलून्स भी नजर आ रहे हैं, जिनसे पता चलता है कि रजनीत की डिलीवरी का वक्त करीब है. फोटो में टेडी बियर और क्यूट बॉक्स भी दिखाई दे रहे हैं.
टीवी सेलेब्स ने दी बधाई
साहिल के यह फोटो शेयर करने के बाद से ही उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के उनके दोस्त उन्हें और रजनीत को बधाई दे रहे हैं. हिना खान, आमना शरीफ, वाहबिज दोराबजी, विकास गुप्ता, अभिषेक कपूर, करण ग्रोवर समेत कई सेलेब्स ने इस जोड़ी को बधाइयां दी हैं. बता दें कि साहिल आनंद और रजनीत मोंगा ने दिसबंर 2011 में शादी की थी और अब शादी के करीब 9 साल बाद दोनों पहले बच्चे के माता-पिता बनेंगे.
साहिल के अलावा इन स्टार्स के घर गूंजेगी किलकारी
मालूम हो कि टीवी कपल किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने भी हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. किश्वर और सुयश के अलावा रणविजय सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका, सिंगर श्रेया घोषाल, एक्ट्रेस वृंदा दावड़ा और ज्योतस्ना चांडोल ने भी अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. मालूम हो कि साहिल आनंद, सीरियल कसौटी जिंदगी की में निवेदिता के पति अनुपम के किरदार में नजर आए थे.
aajtak.in