बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर्स के रिप्लेस होने की खबर अब आम हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली के बीच चल रहे टेंशन की वजह रणबीर की रिप्लेसमेंट की अफवाहें तेजी से उड़ने लगी हैं.
अब इस पर एक नया एंगल यह आ गया है कि रणबीर की जगह कार्तिक आर्यन अब संजय लीला भंसाली के इस नए प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट बैजू बावरा की कास्टिंग को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म नजर रहा है. कई एक्टर्स के नाम सामने आए, लेकिन किसी की कास्टिंग पर मुहर नहीं लगी. इसी बीच रणबीर कपूर का भी नाम जुड़ा. साथ ही आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और अजय देवगन के कास्टिंग की बात चल रही थी. अब रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फिल्म से रणबीर कपूर ने खुद को बाहर कर लिया है.
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी
भंसाली संग दोबारा काम नहीं करना चाहते हैं रणबीर !
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें, तो रणबीर कपूर इन दिनों दो प्रोजेक्ट्स के ऑफर्स को लेकर कंफ्यूज हैं. दरअसल बैजु बावरा के साथ ही धर्मा प्रोडक्शन की एक बड़ी फिल्म का ऑफर मिला है. यही वजह है रणबीर फिलहाल कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं. हालांकि सूत्रों की मानें, तो रणबीर दोबारा भंसाली संग काम करने से हिचकिचा रहे हैं. दरअसल सावंरिया के दौरान रणबीर का भंसाली संग काम करने का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा नहीं था. ऐसे में दोबारा काम करने को लेकर रणबीर कंफ्यूज्ड और चांसेस यही है कि वे इस फिल्म से खुद को अलग कर लेंगे. हालांकि इस पर अभी तक किसी भी पक्ष का ऑफिसियल बयान नहीं जारी किया गया है.
कौन हैं राज कुंद्रा? कैसे पहली वाइफ से टूटा रिश्ता, शिल्पा शेट्टी बनीं दूसरी पत्नी
कार्तिक आर्यन की कास्टिंग का मन बना रहे हैं भंसाली!
वहीं लेटेस्ट अपडेट यह है कि भंसाली अब रणबीर की जगह कार्तिक को लेने का मन बना रहे हैं. जिसके लिए कार्तिक और भंसाली एक बार मीटिंग भी कर चुके हैं. हालांकि इस मीटिंग का मकसद अभी तक उजागर नहीं किया गया है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कार्तिक शायद इस फिल्म की डिसकशन के लिए ही भंसाली से मिले थे. बैजू बावरा की बात करें, तो फिल्म 1952 में रिलीज हुई बैजू बावरा की रीमेक होगी.
aajtak.in