भूल भुलैया 2 इस महीने रिलीज को तैयार है. फिल्म के प्रमोशन में कार्तिक आर्यन जोर-शोर से लगे हैं. कार्तिक हमसे अपने फिल्म से जुड़ने की दिलचस्प कहानी शेयर करते हैं साथ ही अक्षय कुमार से तुलना और अंधविश्वास पर भी कार्तिक ने अपनी राय रखी है.
भूल भुलैया 2 से जुड़ने की स्टोरी सुनाते हुए कार्तिक कहते हैं, मैं इस फिल्म को लेकर मैं खासा एक्साइटेड था. पहली बार हॉरर कॉमिडी जॉनर की फिल्म कर रहा हूं. इस फिल्म को जब अनीस बज्मी(डायरेक्टर) मेरे पास लेकर आए, तो उन्होंने कहानी पहले सुनाई, फिल्म का टाइटिल बाद में बताया. एक फ्रेश कहानी के साथ फिल्म का सीक्वल बनाया गया है. आप भी देखेंगे, तो समझेंगे कि दुनिया वही है लेकिन कहानी बिलकुल नई सी है. फिल्म की शूटिंग के दौरान जब मैंने रूह बाबा का गेटअप पहना था, तो वाकई सुपर हीरो वाली फीलिंग आई थी. मैं साइंस स्टूडेंट रहा हूं और लॉजिक्स मेरे लिए मायने रखते हैं लेकिन इस फिल्म में डायरेक्टर आपको ऐसी दुनिया में ले जाते हैं, जहां यह सब पीछे छूट जाता है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आप भी ऐसा ही महसूस करेंगी.
अक्षय कुमार संग तुलना पर कार्तिक कहते हैं, मुझे लगता है कि यह तो होना ही है. अभी ये कंपेयर करने लग जाऊं, तो मेरा ध्यान काम से कहीं और चला जाएगा. जब से यह फिल्म मेरे पास आई है, तब से मैं इसे नई फ्रेश फिल्म की ही तरह देख रहा हूं.
AR Rahman की बेटी Khatija Rahman ने रचाई शादी, सिंगर ने शेयर की First Photo
रोमांटिक हीरो की इमेज में बंधे कार्तिक अपने टाइपकास्ट होने से नहीं डरते हैं. इस पर कार्तिक कहते हैं, मैं अपनी इमेज ब्रेक करने के लिए नहीं कर रहा. यह स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है. अगर मुझे तीन रोमांटिक फिल्में बैक टू बैक मिल जाए, तो मैं वो भी कर लूंगा. बस कहानी अच्छी होनी चाहिए. फैंस ने जितना प्यार धमाका के दौरान दिया है, तो वो वैलिडेशन मिल गया है.
निजी जिंदगी में कार्तिक कितने अंधविश्वासी हैं, इस पर अपनी सफाई देते हुए कार्तिक कहते हैं, मुझे अंधेरे से बड़ा डर लगता है. आज भी मैं किसी होटल के बड़े कमरे में रहता हूं, लाइट्स ऑफ नहीं कर पाता हूं. मैं एक लाइट तो ऑन रखता हूं. जब आप अकेले सो रहे होते हो, तो अजीब-अजीब ख्याल जेहन में होते हैं. उससे डरकर ही मैं रूम की लाइट्स ऑन रखता हूं. हालांकि मैं अंधविश्वासी नहीं हूं लेकिन मैं एनर्जी पर यकीन करता हूं. गुड व बैड एनर्जी तो हर कोई समझ ही जाता है.
नेहा वर्मा