एक्टर्स अपनी फिटनेस को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं, जितना वह वर्कआउट और ध्यान देते हैं, उतनी ही जरूरी होती है उनकी डाइट. उनकी डाइट में सबसे हेल्दी और कुछ चुनिंदा चीजें ही होती है, जिसमें से मीठा खाना तो हर कोई अवॉइड करता हैं, लेकिन चीट वाले दिन सब चलाता है. अक्सर हम छुट्टी वाले दिन अपने मन की हर चीज खाना पसंद करते है. लेकिन शायद कार्तिक आर्यन का रूल अलग है.
मीठा खाते हुए तस्वीर की शेयर
कार्तिका आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर मीठा खाते हुए तस्वीर शेयर की है और लिखा है मंडे की दोपहर को मीठा खाना नॉर्मलाइज कर रहा हूं. बता दें कि मीठे में कार्तिक चॉकलेट खा रहे हैं. शेयर की हुई तस्वीर में कार्तिक के हाथ में चॉकलेट नजर आ रही है.
पुष्पा के आइटम नंबर 'Oo Antava' के लिए Samantha ने चार्ज किए इतने करोड़
फैंस को पसंद आया कार्तिक का चॉकलेट रूप
कार्तिक के फैंस तो उनके है पोस्ट पर नज़र रखते ही है, उनकी इस पोस्ट पर भी फैंस लगातार कमेंट कर रहे है. एक फैन ने तो लिखा आपको खाने से रोक कौन रहा है. वही दूसरे ने लिखा हाए हमारे हीरो. एक और फैन ने लिखा यह चॉकलेट मुझसे ज्यादा लकी है. कई फैंस कार्तिक को इस तस्वीर में काफी क्यूट बता रहे हैं.
20 साल की हुई Arjun Rampal की बेटी माहिका, एक्टर ने लिखी दिल छू लेने वाली पोस्ट
भूल भुलैया 2 में निभाएंगे भूमिका
कार्तिक हाल ही में फिल्म धमाका में नजर आए थे, जिसका निर्देशन डायरेक्टर राम माधवानी ने किया था. फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था. और दर्शकों को फिल्म काफी पसंद भी आई थी. हालांकि कार्तिक प्यार का पंचनामा 2 को लिए जाने जाते हैं. और अब वह हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आएंगे. इसके अलावा वह कियारा आडवाणी संग हंसल मेहता के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में भी भूमिका निभाते नजर आएंगे.
aajtak.in