कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के सबसे फेवरेट एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. कार्तिक की बड़ी फैन फॉलोइंग है. आम जनता से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स को भी कार्तिक ने अपने चार्म से अपना फैन बना दिया है. हाल ही में एक्टर ने ट्विटर पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन किया, जिसके जरिए उनके फैंस ने उनसे कई मजेदार सवाल पूछे और कार्तिक ने काफी इंटरेस्टिंग जवाब भी दिए.
फैन ने कार्तिक से पूछा कार को लेकर सवाल
“Ask Me Anything” सेशन के दौरान कार्तिक से एक फैन ने उनकी नई लग्जरी कार Lamborghini Urus के बारे में सवाल पूछा. फैन ने पूछा- भाई लेम्बोर्गिनी कैसी है? कार्तिक ने इसका जवाब देते हुए लिखा- एवरेज कम देती है.
वहीं, एक यूजर ने कार्तिक से पूछा कि उनकी एनर्जी का सीक्रेट क्या है? इसके जवाब में एक्टर ने कहा- अक्षय कुमार सर. एक अन्य फैन ने पूछा उनकी अपकमिंग फिल्म धमाका कब रिलीज होगी? इसके जवाब में एक्टर ने कहा- मेरी बर्थडे ट्रीट का इंतजार करें.
कब ली थी कार्तिक आर्यन ने लेम्बोर्गिनी कार?
कार्तिक आर्यन ने इसी साल अप्रैल के महीने में अपने लिए एक नई चमचाती लेम्बोर्गिनी कार खरीदी थी. कार खरीदने के तुरंत बाद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फन वीडियो पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी थी और कहा था- "खरीद ली...लेकिन मैं शायद महंगी चीजों के लिए बना ही नहीं हूं." वीडियो में कार्तिक अपनी कार संग पोज देते हुए नजर भी आए थे.
सोनम कपूर की ड्रेस देखकर बोले यूजर्स- रणवीर को पता चला तो लेने आएगा
इन गाड़ियों के मालिक हैं कार्तिक
लेम्बोर्गिनी के अलावा, कार्तिक के पास पहले से ही एक BMW है, जिसे उन्होंने 2017 में खरीदा था और एक मिनी कूपर भी है. उन्होंने 2019 में अपनी मां के लिए मिनी कूपर खरीदी थी.
aajtak.in