Valentine's Day से पहले Kartik Aaryan ने खास शख्स से किया प्यार का इजहार, Video

कार्तिक आर्यन की जिंदगी में आया नया शख्स उनकी डॉग कटोरी है. कटोरी के अपनी लाइफ में आने बाद से ही कार्तिक आर्यन उनपर खूब प्यार बरसाने में लगे हुए हैं. अब कार्तिक ने कटोरी के साथ बनाया एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • कार्तिक ने शेयर किया वीडियो
  • डॉग के साथ कर रहे मस्ती
  • बताया प्यार का मतलब

कार्तिक आर्यन इन दिनों प्यार में डूबे हुए हैं. कार्तिक की जिंदगी में एक नए शख्स ने एंट्री ले ली है. ऐसे में कार्तिक अपना सारा समय इसी खास शख्स के साथ बिताते हैं. 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे आने वाला है, लेकिन इससे पहले ही कार्तिक आर्यन ने अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया के जरिए कर दिया है.

कार्तिक ने शेयर की वीडियो

Advertisement

कार्तिक आर्यन की जिंदगी में आया नया शख्स उनकी डॉग कटोरी है. कटोरी के अपनी लाइफ में आने बाद से ही कार्तिक आर्यन उनपर खूब प्यार बरसाने में लगे हुए हैं. अब कार्तिक ने कटोरी के साथ बनाया एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कटोरी के कान से खेलती नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन लिखा- प्यार एक चार पैर का शब्द है. @katoriaaryan 🐾

क्या Kartik Aaryan ढूंढ रहे हैं मुंबई में नया घर? ऐसी है चर्चा

नन्हीं कटोरी की हरकतें बेहद क्यूट हैं और फैंस का दिल पिघला रही हैं. कार्तिक के वीडियो को देखकर कृति सेनन को अपने डॉग डिस्को की याद आ गई है. उन्होंने कमेंट किया- मेरा डिस्को भी बचपन में बिल्कुल ऐसा ही था. कृति के अलावा अमृता सुभाष और अन्य सेलेब्स ने कार्तिक और कटोरी को क्यूट बताया है. 

Advertisement

सिल्वर बैकलेस गाउन में कियारा आडवाणी ने करवाया फोटोशूट, ग्लैमरस वीडियो देखकर उड़ेंगे होश

कार्तिक आर्यन ने कुछ दिन पहले ही अपनी डॉग कटोरी के दीदार फैंस को करवाए हैं. उन्होंने कटोरी के साथ खेलते हुए अपनी फोटोज को शेयर करते हुए लिखा था कि उन्हें प्यार हो गया है. फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कार्तिक आर्यन फिल्म शहजादा में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वह भूल भुलैया 2 में भी नजर आने वाले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement