कार्तिक आर्यन ही नहीं, 'चंदू चैंपियन' से जुड़ी हैं बहुत लोगों की उम्मीदें... फिल्म में है बड़ी हिट बनने का पूरा फॉर्मुला

'चंदू चैंपियन' के लिए जैसा माहौल बन रहा है, बनकर ये धमाकेदार हिट बन सकती है. और ऐसा हुआ तो ये सिर्फ कार्तिक के करियर के लिए ही नहीं, बल्कि बहुत लोगों के लिए बहुत कुछ लेकर आएगी. आइए बताते हैं इस फिल्म पर क्या-क्या दांव लगे हैं और इसके फेवर में क्या-क्या है.

Advertisement
'चंदू चैंपियन' में कार्तिक आर्यन 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक आर्यन

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

यंग बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म फैन्स का खूब ध्यान खींच रहे हैं. हाल ही में कार्तिक की आने वाली फिल्म 'चंदू चैंपियन' से उनके दो लुक सामने आए. फिल्म के पहले पोस्टर में एक प्रोफेशनल एथलीट जैसी शानदार बॉडी और दूसरे लुक में बॉक्सिंग करते कार्तिक का पैशन फोटोज में ही नजर आ रहा है. 

कार्तिक की पिछली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' पिछले साल जून में रिलीज हुई थी. 'चंदू चैंपियन' लगभग पूरे एक साल बाद, 14 जून को रिलीज होने जा रही है. डायरेक्टर कबीर खान के साथ कार्तिक की ये नई फिल्म इंडिया के पैरालिम्पिक तैराक, मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है. 

Advertisement

'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्में बना चुके कबीर के साथ कार्तिक का ये नया प्रोजेक्ट खूब लाइमलाइट बटोर रहा है. फिल्म के लिए जैसा माहौल बन रहा है, अगर टीजर-ट्रेलर दमदार रहा तो वो और भी भौकाली हो जाएगा. यानी कार्तिक के खाते में 'चंदू चैंपियन' एक बड़ी बनकर हिट आ सकती है. और ऐसा हुआ तो ये सिर्फ कार्तिक के लिए एक हिट बनकर नहीं, बल्कि बहुत लोगों के लिए बहुत कुछ लेकर आएगी. आइए बताते हैं इस फिल्म पर क्या-क्या दांव लगे हैं... 

कार्तिक की बड़ी जंप
लॉकडाउन के बाद कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया 2' इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट्स में से एक थी. इंडिया में 185 करोड़ रुपये के करीब नेट कलेक्शन करने वाली इस फिल्म से कार्तिक को उनके करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मिली. 

Advertisement

कार्तिक पिछले कुछ समय में अपनी लगातार हिट्स के दम पर इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स के क्लब का दरवाजा खटखटा रहे हैं. मगर इसके लिए एक बड़ी हिट के बाद दूसरी भी जल्दी ही आनी चाहिए. पिछले साल आई कार्तिक की फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' हिट तो थी, मगर वो 100 करोड़ से कम कलेक्शन वाली मॉडरेट रेंज की फिल्म थी. कार्तिक को अपना कद बढ़ाने के लिए एक और ऐसी फिल्म की जरूरत है, जो 200 करोड़ की रेंज हिट करे. 'चंदू चैंपियन' वो फिल्म हो सकती है. 
 
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को भी हिट की तलाश 
कबीर खान ने बॉलीवुड को दो बड़ी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन इसके बाद उनके खाते में 'फैंटम', 'ट्यूबलाइट' और '83' जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्में आई हैं. कबीर के पोटेंशियल पर किसी फिल्म फैन को कभी शक नहीं रहा, मगर उनका कद बनाए रखने के लिए उन्हें भी एक तगड़ी हिट की जरूरत है. 

'चंदू चैंपियन' प्रोड्यूस कर रहे साजिद नाडियाडवाला की कंपनी भी लॉकडाउन के बाद से बड़ी हिट्स को तरस रही है. पैनडेमिक के बाद उनकी कंपनी की 'तड़प', '83', 'बच्चन पांडे' और 'हीरोपंती 2' लाइन से फ्लॉप हुईं. कार्तिक की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ही उनको कुछ राहत दे पाई है. ऐसे में 'चंदू चैंपियन' से साजिद को भी बहुत आस होगी.

Advertisement

हिट्स को तरसते बॉलीवुड को भी आएगी सांस
29 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनां स्टारर 'क्रू' बॉलीवुड की आखिरी हिट है. अप्रैल में जहां 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' जैसी बड़ी फिल्में फ्लॉप रहीं. वहीं, मई में अभी तक राजकुमार राव की 'श्रीकांत' अकेली चर्चित रिलीज रही है, जो शायद धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब हो जाए. अब सीधा इस महीने के अंत में राजकुमार राव की ही 'मिस्टर एंड मिसेज माही' रिलीज होगी, जिसमें वो जाह्नवी कपूर के साथ हैं. 

14 जून को 'चंदू चैंपियन' के आने से पहले, बॉलीवुड और थिएटर्स को कोई बड़ी रिलीज देखे करीब ढाई महीने हो जाएंगे. इतने लंबे समय में कोई बड़ी फिल्म न आने का एक कारण आईपीएल भी है. 'चंदू चैंपियन' की रिलीज तक, फिल्म इंडस्ट्री को थोड़ा तंग करने वाला ये क्रिकेट टूर्नामेंट भी निपट जाएगा. ऐसे में कार्तिक की फिल्म के पास एक बड़ा मौका होगा. 

फिल्म के फेवर में है हर चीज 
कार्तिक का स्टारडम, कबीर खान के डायरेक्शन की रेपुटेशन और बड़ी फिल्मों की गैरमौजूदगी में खाली पड़े थिएटर्स... 'चंदू चैंपियन' को बहुत बड़ा फायदा पहुंचा सकते हैं. बड़ी फिल्में न आने के कारण, थिएट्रिकल एक्सपीरियंस से चूक रही जनता भी आईपीएल के बाद एंटरटेनमेंट के लिए थिएटर्स की तरफ ही भागेगी. 

Advertisement

'चंदू चैंपियन' की कहानी में एक अंडरडॉग के विनर बनने की शानदार कहानी और इंस्पिरेशन की भरमार है. इस तरह की बायोपिक्स में ऑडियंस को सेलिब्रेट करने वाले बहुत सारे मोमेंट्स भी मिलते हैं. ऊपर से कार्तिक उन यंग स्टार्स में से हैं जिनकी फिल्में सिंगल स्क्रीन में भी अच्छा कर जाती हैं. और 'चंदू चैंपियन' जैसी, इंडियन जड़ों से जुड़ी कहानी हो तो ये चांस और भी बढ़ जाता है. 

कार्तिक आर्यन और कबीर खान की फिल्म से जितनी तगड़ी उम्मीदें हैं, 'चंदू चैंपियन' के पास मौका भी उतना बड़ा है. थिएटर्स में क्या कमाल होगा, इसका इशारा जल्द ही फिल्म का ट्रेलर आने पर और अच्छे से मिलने लगेगा. तब तक थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement