डिलीवरी के 16 दिन बाद काम पर लौटीं करीना कपूर, शेयर की फोटो

करीना ने अपने वर्क लोकेशन से फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इन तस्वीरों को देखकर लगता है करीना दूसरी बार मां बनने के बाद र‍िलैक्स करने के मूड में नहीं हैं.

Advertisement
करीना कपूर करीना कपूर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. जहां प्रेग्नेंसी के आख‍िरी फेज तक करीना काम कर रही थीं, वहीं अब डिलीवरी के 16 दिन बाद करीना वापस काम पर लौट आई हैं. उन्होंने अपने वर्क लोकेशन से फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इन तस्वीरों को देखकर लगता है करीना दूसरी बार मां बनने के बाद र‍िलैक्स करने के मूड में नहीं हैं.  

Advertisement

करीना ने दो तस्वीरें साझा की है. पहली फोटो में करीना ने अपने मेकअप मैन की फोटो शेयर कर लिखा- लगता है आज @yiannitsapatori काम पर हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में करीना ने मेकअप के बाद अपनी सेल्फी साझा की है. इसके अलावा उन्होंने मेकअप चेयर पर बैठे हुए एक और फोटो भी शेयर की है. करीना के इन पोस्ट्स को देखकर काम के प्रति उनके डेड‍िकेशन का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

करीना कपूर इंस्टा स्टोरी
करीना कपूर इंस्टा स्टोरी

मह‍िला द‍िवस पर साझा की थी बेटे की पहली झलक 

मालूम हो करीना और सैफ अली खान ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे के जन्म का ऐलान किया था. आजतक से बात करते हुए सैफ ने दूसरी बार पापा बनने पर अपनी खुशी जाह‍िर करते हुए कहा था- हमारे घर बेबी ब्वॉय आया है. दोनों मां और बच्चा सुरक्षित और स्वस्थ है. आप सभी के प्यार और बधाई के लिए दिल से शुक्रिया. करीना ने मह‍िला दिवस पर पहली बार अपने बेटे की झलक इंस्टाग्राम पर साझा की थी. 

Advertisement

प्रेग्नेंसी के दौरान भी करती रहीं काम 

प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना बहुत एक्ट‍िव नजर आईं थीं. वे एडवर्ट‍िजमेंट और प्रमोशनल वीड‍ियोज कर रही थीं. यहां तक क‍ि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अपना रेड‍ियो शो व्हाट वीमेन वान्ट भी जारी रखा था. फिल्मों की बात करें तो करीना,  आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. यह फिल्म क्रिसमस 2021 पर रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement