कुकिंग शो के टीजर में दिखा करीना कपूर का पिज्जा लव, देखें वीडियो 

टीजर में करीना कपूर खान एक दरवाजे से अंदर आती हैं और उन्हें बोला जाता है कि उन्हें एक स्टफ्ड पिज्जा बनाना है. इस बात पर करीना एनिमेटेड से एक्सप्रेशन देकर कहती हैं- ओह माय गॉड पिज्जा.

Advertisement
करीना कपूर खान करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

करीना कपूर खान निजी जिंदगी में बच्चों को समय देने में लगी हैं, तो वहीं प्रोफेशनल जिंदगी में बढ़िया प्रोजेक्ट्स का हिस्सा भी बनी हुई हैं. करीना जल्द ही एक नए कुकिंग शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. स्टार वर्सेज कुक नाम के इस शो में करीना कपूर खान पिज्जा बनाती नजर आएंगी. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें करीना अपनी अलग-अलग एक्सप्रेशन से पिज्जा प्रेम जाहिर कर रही हैं. 

Advertisement

पिज्जा के लिए करीना ने दिखाया प्यार

टीजर में करीना कपूर खान एक दरवाजे से अंदर आती हैं और उन्हें बोला जाता है कि उन्हें एक स्टफ्ड पिज्जा बनाना है. इस बात पर करीना एनिमेटेड से एक्सप्रेशन देकर कहती हैं- ओह माय गॉड पिज्जा. इसके बाद आप वीडियो में उन्हें पिज्जा डो को तैयार करते देखेंगे. पिज्जा तैयार करते हुए करीना रोने की एक्टिंग भी करती हैं तो खुशी से चिल्लाती भी हैं, उनके ये अलग-अलग एक्सप्रेशन काफी मजेदार हैं. 

करीना कपूर खान ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. इटैलियन खाने के लिए अपने प्यार को लेकर करीना कपूर ने कहा था कि उन्हें अपनी प्रेगनेंसी में इसकी खूब क्रेविंग हुई है. शो का हिस्सा बनने पर उन्हें खुद से परफेक्ट पिज्जा बनाने की कला को सीखने का मौका मिल गया है, जिसके लिए वह काफी खुश हैं. 

Advertisement

स्टार VS फूड नाम का यह शो 15 अप्रैल से शुरू हो गया है. इस शो में करण जौहर, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा और प्रतीक गांधी नजर आने वाले हैं. करीना के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने लाल सिंह चड्ढा फिल्म में आमिर खान के साथ काम किया है. यह फिल्म क्रिसमस 2021 को रिलीज होना तय हुई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement