करीना कपूर खान ने जन्मदिन पर शेयर की पिता रणधीर की थ्रोबैक फोटो, कहा सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट

एक्ट्रेस करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर पिता रणधीर कपूर की एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. ये फोटो रणधीर के शुरुआती दिनों की है जिसमें वे मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में वे फॉर्मल शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ करीना कपूर खान ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.

Advertisement
रणधीर कपूर, करीना कपूर खान रणधीर कपूर, करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदानों में से एक कपूर खानदान इस वक्त काफी बुरे वक्त से गुजर रहा है. एक ही साल के अंदर कपूर परिवार ने अपने दो बड़े सदस्यों ऋषि कपूर और राजीव कपूर को खो दिया. कपूर परिवार थोड़ा सा सम्भलता नहीं है कि कोई ना कोई अप्रिय खटना का सामना परिवार को करना पड़ता है. मगर इस समय पूरा परिवार टूटकर बिखरता नहीं है और एक साथ खड़ा नजर आता है. यही कपूर खानदान की खासियत भी रही है. इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब हाल ही में रणधीर कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. करीना ने भी अपने पिता को जन्मदिन के मौके पर विश किया है. 

Advertisement

एक्ट्रेस करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर पिता रणधीर कपूर की एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. ये फोटो रणधीर के शुरुआती दिनों की है जिसमें वे मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में वे फॉर्मल शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ करीना कपूर खान ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा- हैंडसमेस्ट, फनिएस्ट, विटिएस्ट, वॉर्मेस्ट, स्ट्रॉन्गेस्ट और बेस्टेस्ट पापा. हैपी बर्थडे पापा. करीना की खास दोस्त अमृता अरोड़ा ने भी रणधीर को विश करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा- हैपी बर्थडे अंकल. 

 

बता दें कि हाल ही में हुए राजीव कपूर के निधन के बाद से कपूर फैमिली सदमें में थी. मगर हाल ही में रणधीर कपूर के जन्मदिन के मौके को सेलिब्रेट किया गया और पार्टी रखी गई. भाई राजीव के निधन से रणधीर भी काफी दुखी नजर आ रहे थे. ऐसे में ये बर्थडे सेलिब्रेशन कपूर फैमिली के लिए खास थी. पार्टी में करीना कपूर, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, आदर जैन, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी शामिल हुए. 

Advertisement

दूसरी बार मां बनने को तैयार करीना

बता दें कि करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने की तैयारी में हैं. पहले ऐसी खबरें आई थीं कि करीना मार्च में मां बनेंगी मगर लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर खान की डिलीवरी फरवरी के महीने में ही होगी. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. फिल्म के लिए करीना ने प्रेग्नेंसी फेज में भी शूटिंग की जिस बात की हर तरफ खूब प्रशंसा की गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement