तैमूर और जहांगीर के नाम को लेकर ट्रोल हुईं करीना कपूर खान, बताया कैसे करती हैं हेटर्स से डील

करीना ने खुद को काफी पॉजिटिव इंसान बताया है. बेबो इस समय ट्रोल्स की चिंता नहीं कर रही है, जब देश कोरोनावायरस से जूझ रहा है. ऐसे नाराजगी भरे कॉमेंट्स के बीच करीना खुद को किस तरह पॉजिटिव रखती हैं, इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है कि इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है. मुझे मेडिटेशन शुरू करना है और कोई चारा नहीं रहा न.

Advertisement
करीना कपूर खान करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST
  • कैसे करती हैं करीना हेटर्स से डील
  • एक्ट्रेस ने बताया राज
  • खुद को पॉजिटिव रखने की करती हैं कोशिश

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आजकल सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' लॉन्च हुई है. इसमें उन्होंने अपने दूसरे बेटे का नाम बताया, जोकि जहांगीर अली खान है. बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान दूसरे बेटे को पब्लिक के सामने नहीं लेकर आए. करीना के पिता ने दूसरे बेटे का नाम बताया था. इस समय जहांगीर अली खान के नाम को लेकर करीना को ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में उन्होंने बताया कि वह आखिर किस तरह इन ट्रोल्स से डील करती हैं. 

Advertisement

ऐसे करती हैं एक्ट्रेस हेटर्स से डील
करीना ने खुद को काफी पॉजिटिव इंसान बताया है. बेबो इस समय ट्रोल्स की चिंता नहीं कर रही है, जब देश कोरोनावायरस से जूझ रहा है. ऐसे नाराजगी भरे कॉमेंट्स के बीच करीना खुद को किस तरह पॉजिटिव रखती हैं, इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है कि इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है. मुझे मेडिटेशन शुरू करना है और कोई चारा नहीं रहा न. अब मैं दीवार की ओर खुद को ढकेलूंगी और मेडिटेशन शुरू करूंगी."

करीना कहती हैं कि दो तरह से चीजें हो सकती हैं. पॉजिटिविटी और निगेटिविटी, और मुझे इन दो पहलूओं पर ही ध्यान देना होगा. हम खुश रहेंगे और पॉजिटिव रहेंगे. ऐसे ही हम अपनी लाइफ को लेंगे और जिएंगे भी. हाल ही में करीना कपूर खान की बेबी बंप के साथ पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. यह फोटो करीना के गृहप्रवेश के दौरान की है. 

Advertisement

करीना कपूर के बेटे जहांगीर के नाम पर हंगामा, बचाव में उतरीं ननद सबा अली खान

मालूम हो कि करीना कपूर खान के दो बेटे हैं, तैमूर और जहांगीर. जहांगीर के होने से पहले करीना और सैफ समेत तैमूर ने नए घर में प्रवेश किया था. दूसरे बेबी का स्वागत खान परिवार ने इसी घर में किया था. बता दें कि करीना और सैफ का यह घर पहले वाले घर से काफी बड़ा है. तैमूर और जेह के लिए इस घर में अलग से प्ले एरिया तैयार किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement