Kareena Kapoor Birthday: सैफ संग रोमांटिक ट्रिप कर करीना, समंदर किनारे मना रहीं बर्थडे!

फोटो में देखा जा सकता है कि सैफ करीना के गले में अपना हाथ डाले हुए हैं, वहीं करीना अपनी बड़ी से अंगूठी और हाथ में पहनी गोल्डन ब्रेसलेट्स फ्लॉन्ट कर रही हैं.

Advertisement
करीना कपूर-सैफ अली खान करीना कपूर-सैफ अली खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • करीना कपूर खान का 41वां बर्थडे
  • सैफ संग शेयर की रोमांट‍िक फोटो
  • दूर किसी आईलैंड में मना रहीं जन्मदिन

करीना कपूर अपने 41वें बर्थडे को इस साल एक खूबसूरत लोकेशन में सेल‍िब्रेट कर रही हैं. सोमवार को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और बेटे जेह की फोटोज शेयर कर अपना वेकेशन मूड जाह‍िर किया था. अब अपने बर्थडे पर उन्होंने पति सैफ अली खान के साथ Beach से एक रोमांट‍िक फोटो शेयर की है. 

उनकी तस्वीर देख अंदाजा लगा सकते हैं कि करीना फैमिली के साथ समंदर किनारे अपने इस स्पेशल डे को मना रही हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि सैफ करीना के गले में अपना हाथ डाले हुए हैं, वहीं करीना अपनी बड़ी से अंगूठी और हाथ में पहनी गोल्डन ब्रेसलेट्स फ्लॉन्ट कर रही हैं. दोनों की यह तस्वीर उनके रोमांट‍िक गेटवे का प्रमाण दे रही है. मालूम हो सैफ अली खान ने भी इस साल मालदीव में अपना बर्थडे मनाया था. सैफ के 51वें बर्थडे पर करीना ने पति और बच्चों के साथ अपनी फोटो शेयर की थी. 

Advertisement

रूस में होगी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के गाने की शूटिंग, रणवीर-आलिया का दिखेगा रोमांस

करीना कपूर इंस्टा स्टोरी

करण जौहर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरी Poo... 

करीना के बर्थडे पर सेलेब्स ने भी उन्हें खूब सारे बर्थडे विशेज भेजे हैं. एक्ट्रेस ने सभी के मैसेजेज को अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर उन्हें रिप्लाई किया है. करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना के साथ अपनी फोटो साझा कर लिखा- 'हम गेम के पाउटर्स और पोजर्स हैं. मेरी फेवरेट गर्ल को उसके स्पेशल दिन पर ढेर सारा प्यार, हैप्पी बर्थडे मेरी 'Poo' को (ये आवाज सुनने में कई तरह से गलत हो सकता है पर आज बोलना बनता है). बहुत सारा प्यार तुम्हें.' 

Kareena Kapoor birthday: 'कपूर गर्ल, दिमाग है नहीं, Harvard गई हैं', करीना के एडमिशन पर ऐसा था फैमिली का रिएक्शन

Advertisement

इन्होंने भी दी करीना को बधाई 

कंगना रनौत ने भी करीना की तीन तस्वीरों का कोलाज शेयर कर लिखा- 'इन सभी में सबसे गॉर्ज‍ियस करीना कपूर को हैप्पी बर्थडे'. करण और कंगना के अलावा मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, सबा अली खान, काजोल, अक्षय कुमार आद‍ि सेलेब्स ने एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement