परिवार की लाइफ रिस्क में डालकर तुम्हारी फिल्में देखें? करण जौहर की अपील पर बरसे लोग

बीते गुरुवार को मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) के सदस्यों ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने मनीष सिसोदिया से उनके फैसले पर फिर से विचार करने का निवेदन किया. MAI का कहना है कि सरकार थिएटर्स बंद करने के बजाये, दूसरे विकल्प पर ध्यान दे.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • देश में बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन के मामले
  • करण जौहर ने की थिएटर्स खोलने की अपील
  • ट्विटरवालों ने जमकर किया ट्रोल

देश में कोरोना वायरस ने नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली  'येलो' अलर्ट पर है. इस वजह से दिल्ली सरकार ने स्कूल, कॉलेज, जिम और सिनेमा हॉल बंद करने का फैसला लिया है. दिल्ली में थिएटर्स बंद होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री टेंशन में आ चुकी है. हर किसी को दोबारा लॉकडाउन लगने का डर सता रहा है. वहीं करण जौहर ने भी दिल्ली सरकार से थिएटर्स खोलने की अपील की है. 

Advertisement

करण जौहर ने की थिएटर्स खोलने की अपील 
करण जौहर ने दिल्ली सरकार को ट्वीट करते हुए बंद सिनेमा हॉल को फिर से खोलने की अपील की है. करण जौहर लिखते हैं कि हम दिल्ली सरकार से थिएटर्स खोलने की विनीत कर रहे हैं. करण जौहर का कहना है कि सिनेमाघर सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन मेंटेन रखने की सुविधाओं से लैस है. इसलिये उन्हें ओपन किया जा सकता है. करण जौहर ने अपने ट्वीट में दिल्ली सरकार और सीएम केजरीवाल को भी टैग किया है. 

Liger First Glimpse Out: झुग्गी में पला चायवाला लगाएगा सबकी 'वाट', विजय देवरकोंडा की 'किक बॉक्सिंग' उड़ाएगी होश

करण जौहर के इस ट्वीट पर सरकार का जवाब कब आयेगा वो पता नहीं, लेकिन हां जनता ने उन्हें ट्रोल करना जरूर शुरू कर दिया है. देखिये सोशल मीडिया पर लोग करण जौहर को कैसे खरी-खोटी सुनाने में लगे हैं.

Advertisement
MAI ने भी की  थिएटर्स खोलने की मांग
इसी सिलसिले में बीते गुरुवार को मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) के सदस्यों ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने मनीष सिसोदिया से उनके फैसले पर फिर से विचार करने का निवेदन किया. MAI का कहना है कि सरकार थिएटर्स बंद करने के बजाये, दूसरे विकल्प पर ध्यान दे. ताकि किसी को भी भारी नुकसान सहना न पड़े. 

Bigg Boss 15, 30 Dec 2021 Written Updates: राखी ने रश्मि के तलाक पर किया सवाल, उमर ने जाहिर की अपनी फीलिंग्स

सिनेमाहॉल बंद होने से एक फिर फिल्म मेकर्स और एक्टर्स को भारी नुकसान सहना पड़ेगा. ओमिक्रॉन की वजह से 83 की कमाई पर काफी बुरा असर पड़ा. यही वजह थी कि शाहिद की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी की रिलीज डेट टाल दी गई है. अब देखते हैं कि दिल्ली सरकार फिल्म मेकर्स की बात पर कितना ध्यान देती हैं. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement