बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर के दो क्यूट बच्चे हैं, जिनका नाम यश और रूही है. अक्सर सोशल मीडिया पर करण इनके वीडियोज पोस्ट करते नजर आते हैं. पिछले दो सालों में करण ने खूब #Toodles वीडियोज बनाए और फैन्स के साथ इन्हें शेयर किया. इस बार फिर वह टूडल्स सीजन के साथ वापसी कर चुके हैं. करण ने यश और रूही का अपने क्लॉजेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों ही वेदर रिपोर्ट अपने मुताबिक देते नजर आ रहे हैं.
क्यूनेट पर फिदा हुए फैन्स
हाथ में बिस्कुट लिए यश और रूही की वेदर रिपोर्ट काफी दिलचस्प है. अपने अंदाज में दोनों ही यह रिपोर्ट पेश करते नजर आ रहे हैं. साथ ही अपने पापा करण जौहर के गार्गल करने का भी मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इंडस्ट्री में इन बच्चों के चाहने वाले लगातार कॉमेंट्स कर प्यार बरसा रहे हैं.
रणवीर सिंह ने हंसने वाली इमोजी बनाकर दोनों के प्रति अपना प्यार दिखाया. वहीं, महीप कपूर और भावना पांडे ने हार्ट इमोजी बनाई. दोनों की क्यूटनेस के दीवाने सेलेब्स एक ओर हंस रहे हैं तो दूसरी और इनके प्यारे अंदाज पर फिदा भी हो रहे हैं. रूही की क्यूटनेस और यश का स्वैग देख सभी हैरान हैं. सबका कहना है कि इतनी कम उम्र में ये बच्चे जानते हैं कि दर्शकों का मनोरंजन कैसे करना है.
Karan Johar बोले- 2022 के बेहतर होने की दुआ करना बेवकूफाना होगा, नीरज चोपड़ा की तारीफ की
बात करें करण जौहर के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में फिल्ममेकर, स्टार किड शनाया कपूर को लॉन्च करने को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. साथ ही यह फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से डायरेक्टोरियल कमबैक भी करने जा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, इनमें नजर आने वाले किरदार चर्चा में बने हुए हैं. जया बच्चन कई सालों बाद सिल्वर स्क्रीन पर इस फिल्म से नजर आने वाली हैं.
aajtak.in