सिंगर सरदूल सिकंदर की याद में डूबे कपिल शर्मा, बोले- मेरी बेटी को दे गए थे दुआएं

वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, "एक खूबसूरत इंसान की खूबसूरत सी याद. ये मेरी बेटी की पहली लोहड़ी थी और हम सब बहुत खुश थे कि सरदूल पाजी और उनका पूरा परिवार हमारी बेटी को आशीर्वाद देने के लिए मौजूद था."

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

बॉलीवुड एक्टर कपिल शर्मा ने बुधवार को एक वीडियो शेयर करते हुए पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंद के निधन पर शोक व्यक्त किया. कपिल ने जो वीडियो शेयर किया है वो कपिल की बेटी की पहली लोहड़ी का है. वीडियो में सरदूल कपिल की बेटी को गोद में लिए भक्तिमय गाने गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को 4 घंटे में 6 लाख से ज्यादा यूजर्स कपिल की वॉल पर देख चुके हैं.

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, "एक खूबसूरत इंसान की खूबसूरत सी याद. ये मेरी बेटी की पहली लोहड़ी थी और हम सब बहुत खुश थे कि सरदूल पाजी और उनका पूरा परिवार हमारी नवजात बेटी को आशीर्वाद देने के लिए मौजूद था. उन्होंने मूल मंत्र एक ओंकार गाकर हमारी बेटी को आशीर्वाद दिया, कभी नहीं सोचा था कि ये हमारी आपके साथ आखिरी मुलाकात है."

कपिल ने लिखा, "लव यू पाजी, आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. ओम शांति." वीडियो में सिंगर सरदूल कपिल के पूरे परिवार के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. सरदूल के साथ कुछ म्यूजिशियन्स हैं. सरदूल ने अपनी आंखें बंद की हुई हैं और उनकी गोद में है कपिल शर्मा की बेटी जो सो रही है. कपिल की बेटी के मासूम चेहरे को देखकर शायद ही कोई खुद को मुस्कुराने से रोक पाए लेकिन साथ ही एक शॉक ये भी है कि जिस शख्स ने उसे गोद में लिया हुआ है वो अब इस दुनिया में नहीं है.

Advertisement

कैसे हुआ सरदूल का निधन?
बता दें कि पंजाब के मशहूर गायक सरदूल सिकंदर का बुधवार को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे वक्त से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. उनका किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन हुआ था. जिसके बाद वह कोरोना की चपेट में आ गए थे. सरदूल सिकंदर ने 1980 के दशक की शुरुआत में अपनी पहली एल्बम, 'रोडवेज दी लारी' के साथ रेडियो और टेलीविजन पर उपस्थिति दर्ज की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement