मीका-कपिल ने दलेर मेहंदी के साथ एन्जॉय किया 'घर का खाना', वायरल हुआ Video

शानदार डिनर पार्टी दलेर मेहंदी ने होस्ट की है. डिनर टेबल पर मीका सिंह और दलेर मेहंदी के अलावा सिंगर के बेटे गुरदीप मेहंदी भी नजर आ रहे हैं, जबकि कपिल शर्मा हाथ में गिलास लिए वहां टहले हुए दिख रहे हैं.

Advertisement
कपिल शर्मा और मीका सिंह कपिल शर्मा और मीका सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • दलेर मेहंदी ने डिनर पार्टी होस्ट की
  • मीका-कपिल ने एन्जॉय किया घर का खाना
  • इंटरनेट पर छाया वीडियो

बॉलीवुड के मोस्ट फेमस सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दरअसल, मीका ने हाल ही में अपनी डिनर पार्टी का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो में मीका के अलावा उनके भाई दलेर मेहंदी और कपिल शर्मा संग कई लोग नजर आ रहे हैं. सभी लोग घर का बना हुआ खाना एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

इंटरनेट पर छाया मीका का डिनर वीडियो
ये शानदार डिनर पार्टी दलेर मेहंदी ने होस्ट की है. डिनर टेबल पर मीका सिंह और दलेर मेहंदी के अलावा सिंगर के बेटे गुरदीप मेहंदी भी नजर आ रहे हैं, जबकि कपिल शर्मा हाथ में गिलास लिए वहां टहले हुए दिख रहे हैं. वीडियो में सभी लोग खाने का स्वाद लेते हुए गपशप करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में गाना भी चल रहा है. 

मीका सिंह की इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अब तक 23 हजार लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

पति को बिग बॉस में भेजना चाहती हैं राखी, बोलीं- सलमान खान ही उसके लेवल को कर सकते हैं कम 

यहां देखें Video


KKK11: सौरभ के निकलने पर ट्रोल हुईं निक्की, सवालों से बचने को खेला इमोशनल कार्ड 

Advertisement

द कपिल शर्मा शो के नए सीजन के साथ टीवी पर कपिल की वापसी
कपिल शर्मा की बात करें तो वो द कपिल शर्मा शो के अगले सीजन के साथ टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं.  कुछ समय पहले ही कपिल शर्मा ने कन्फर्म किया था कि शो के कास्ट के सभी लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं. अब वे इस शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. शो के प्रोमो वीडियो भी आने शुरू हो गए हैं. फैंस अब शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement