गंदगी फैलाने पर कंगना ने लगाई थी फटकार, करण जौहर की टीम ने दी सफाई

अब करण ने तो नहीं, लेकिन उनकी टीम की तरफ से जरूर इस विवाद पर सफाई पेश की गई है. गोवा में करण के लिए काम कर रहे है निर्माता दिलीप बोरकर के मुताबिक इस घटना के बारे में कंगना रनौत को कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
कंगना रनौत और करण जौहर कंगना रनौत और करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, शकुन बत्रा की फिल्म पर काम कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने गोवा में फिल्म की शूटिंग खत्म की है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही ये फिल्म इस समय सुर्खियों में चल रही है. दावा किया गया है कि धर्मा प्रोडक्शन की टीम ने गोवा के एक गांव में गंदगी फैलाई. कूड़ा बीच सड़क पर फेंका  गया है. इस वजह से एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी करण जौहर को फटकार लगाई थी.

Advertisement

गंदगी फैलाने पर करण की टीम का रिएक्शन

अब करण ने तो नहीं, लेकिन उनकी टीम की तरफ से जरूर इस विवाद पर सफाई पेश की गई है. गोवा में करण के लिए काम कर रहे है निर्माता दिलीप बोरकर के मुताबिक इस घटना के बारे में कंगना रनौत को कोई जानकारी नहीं है. वे कहते हैं- किसी को भी जमीनी हकीकत नहीं पता है. कंगना  को तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वे गोवा का नाम खराब कर रही हैं, हमे बदनाम करने की कोशिश हो रही है. अब ऐसा क्यों हो रहा है ये बताना तो मुश्किल है. हो सकता है कि धर्मा प्रोडक्शन और करण जौहर का नाम फिल्म के साथ जुड़ा है, इसलिए ऐसा किया जा रहा है.

वहीं दिलीप ने इस बात पर जोर दिया है कि गांव में रोज कचरे का निपटान किया जाता है. गांव के पंचायत ने एक लोकल शख्स को जिम्मेदारी दे रखी है जो खुद ही कूड़े का निपटान करता है. दिलीप के मुताबिक जिस दिन की फोटो वायरल हो रही है, उस दिन कूड़े का निपटान नहीं किया गया था. ऐसे में इतना बड़ा बवाल खड़ा हो गया. अब करण की टीम की तरफ से दी गई ये सफाई लोगों को कितनी हजम होती है ये तो समय बताएगा, लेकिन अभी के लिए तो गांव के निवासी भी करण के धर्मा प्रोडक्शन से खासा नाराज हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

कंगना ने लगाई फटकार

मालूम हो कि कंगना ने भी इसी मुद्दे पर करण को आईना दिखाने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा था- मूवी इंडस्ट्री सिर्फ देश के कल्चर और नैतिकता के लिए एक वायरस नहीं है बल्कि अब ये इंडस्ट्री पर्यावरण के लिए भी बेहद खतरनाक हो चुकी है. प्रकाश जावड़ेकर प्लीज देखिए इन तथाकथित बिग प्रोडक्शन हाउस के गैर जिम्मेदार, घटिया बिहेवियर को और प्लीज मदद कीजिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement