अपने बेबाकीपन के लिए मशहूर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के सितारे इनदिनों बुलंदियों पर हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपनी फिल्म थलाइवी के ट्रेलर लॉन्च की घोषणा की. फैन्स को कंगना द्वारा ये सरप्राइज मिले अभी थोड़ा ही समय बीता था की एक्ट्रेस की तरफ से एक और बड़ा सरप्राइज आ गया. सोमवार के दिन आयोजित हुए 67वें नेशनल अवॉर्ड समारोह में कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. एक्ट्रेस को साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस मौके पर कंगना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फैन्स का शुक्रिया अदा किया है.
कंगना रनौत ने वीडियो में प्रसून जोशी, शंकर एसान लॉय, समेत अपनी दोनों फिल्मों की कास्ट और क्रू का शुक्रिया अदा किया. इसके अलावा कंगना ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड की ज्यूरी, ऑडियंस, फैन्स, अपनी फैमिली, अपनी लीगल टीम और अकाउंट टीम समेत सभी का शुक्रिया अदा किया. कंगना रनौत इस दौरान काफी प्रसन्न नजर आईं.
दो-दो फिल्म के लिए मिले अवॉर्ड
एक्ट्रेस को एक नहीं बल्कि दो फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. एक्ट्रेस के फैन्स उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले कंगना रनौत को मिला ये सम्मान उनके लिए एक शानदार गिफ्ट से कम नहीं है. बता दें कि कंगना रनौत इस बात से काफी खफा थीं कि रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित उनकी फिल्म मणिकर्णिका को बॉलीवुड द्वारा ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई. कई सारे वीडियोज और इंटरव्यूज के दौरान कंगना इस बात का जिक्र करती नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस को इसके लिए भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है.
इन कलाकारो ने भी मारी बाजी
बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को बेस्ट फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया है. साल 2020 में सुशांत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी. इसके बाद से उनकी मौत को लेकर मिस्ट्री बनी हुई है. लाल बहादुर शास्त्री की मर्डर मिस्ट्री पर बनी फिल्म The Tashkent Files में सह कलाकार का रोल प्ले करने वाली पल्लवी जोशी को भी नेशनल अवॉर्ड मिला है. वहीं बेस्ट एक्टर की बात करें तो दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी को भोसले फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. जबकी श्रेष्ठ सहकलाकार का अवॉर्ड विजय सेतुपती को मिला है.
aajtak.in