ईमेल केस: ऋतिक के बाद कंगना से भी पूछताछ कर सकती है क्राइम ब्रांच

साल 2016 में ऋतिक ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि कोई फेक आईडी बनाकर उनकी तरफ से कंगना रनौत से बातचीत कर रहा था.  साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 419 और आईटी एक्टर की धारा 66 (सी) और 66 (डी) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. 

Advertisement
ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 27 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • क्राइम ब्रांच ऑफिस में ऋतिक रोशन
  • ईमेल केस में पूछताछ खत्म
  • 2016 से चल रहा कंगना संग ये विवाद

ईमेल केस की वजह से एक बार फिर एक्टर ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के रिश्ते को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. साल 2016 में ऋतिक ने ही एक शिकायत दर्ज कर दावा किया था कि कोई उनकी फेक आईडी बना कंगना से बातचीत कर रहा था. वहीं यहां तक कहा गया था कि कंगना ने एक्टर को कई ऊटपटांग मेल भेजे थे. अब इस केस की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच की Crime Intelligence Unit कर रही है.

Advertisement

 ऋतिक रोशन से क्राइम ब्रांच की पूछताछ खत्म

शनिवार को ऋतिक रोशन से मुंबई पुलिस ने पूछताछ की. दो घंटे की पूछताछ के बाद एक्टर ऋतिक रोशन मुंबई क्राइम ब्रांच ऑफिस से निकल गए हैं. बाहर निकलने के बाद ऋतिक रोशन ने कुछ नहीं कहा और मीडिया के सवालों पर चुप्पी साधते नजर आए. पूछताछ के जरिए इस मामले में ऋतिक के स्टैंड को समझने की कोशिश रही थी. वैसे कहा जा रहा है कि अब इस केस में एक बार फिर कंगना से भी पूछताछ हो सकती है. ऋतिक से सवाल-जवाब करने के बाद कंगना से कुछ दूसरे जरूरी सवाल पूछे जा सकते हैं. इस सिलसिले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

 मालूम हो कि साल 2016 में ऋतिक ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि कोई फेक आईडी बनाकर उनकी तरफ से कंगना रनौत से बातचीत कर रहा था. साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 419 और आईटी एक्टर की धारा 66 (सी) और 66 (डी) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. 

Advertisement

उस समय मामले की जांच के दौरान कंगना और उनकी बहन से भी पूछताछ की गई थी. लेकिन फिर 2020 में ये मामला मुंबई क्राइम ब्रांच की Crime Intelligence Unit के पास चला गया. बताया गया है कि ऋतिक के वकील की अपील के बाद ही इस केस को ट्रांसफर किया गया था. अब क्राइम ब्रांच के ऑफिस में ऋतिक से क्या सवाल-जवाब होते हैं और एक्टर क्या सफाई पेश करते हैं, इस पर सभी की नजर रहने वाली है.

कंगना का आक्रमक रवैया

वैसे जिस केस में ऋतिक ने खुद को विवाद से हमेशा दूर रखने की कोशिश की है, उसी केस में कंगना रनौत ने भी काफी आक्रमक रवैया अपनाया है. एक तरफ उन्होंने लगातार एक्टर को 'सिली एक्स' कहकर संबोधित किया है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने यहां तक कहा था कि ऋतिक की तरफ से ही उन्हें वो मेल आईडी दी गई थी और वे 2014 से ही उनसे बातचीत कर रही थीं. अभी के लिए ऋतिक ने इन दावों को गलत बताया है और शनिवार को होने वाली पूछताछ में भी वे अपना रुख साफ करने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement