कंगना के ट्विटर पर लगी अस्थायी रोक, बोलीं- जीना दुश्वार करके रहूंगी

एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा- 'लिबरल अब उनके चाचा जैक के पास जाकर रोने लगे और मेरे अकाउंट को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कराया. वो लोग मुझे धमका रहे हैं. मेरा अकाउंट/ वर्चुअल आईडेंटिटी कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है. मगर मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मों के जरिए वापस आएगा. तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी.'

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो बेबाकी से ट्विटर पर हर मुद्दे पर प्रतिक्रिया देती हैं और अपना पक्ष रखती हैं. इसी कारण वो कई बार ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ट्रोल्स को भी जवाब देने में पीछे नहीं हटती हैं. लेकिन बुधवार को कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया था. 

Advertisement

इसके बाद कंगना ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. साथ ही कंगना ने ट्विटर के सीईओ जैक को टैग करते हुए उन लोगों को करारा जवाब भी दिया है, जिन्होंने उनके ट्विटर अकाउंट को बैन कराने के लिए मांग की थी. 
बता दें कि  ट्विटर पर #SuspendKanganaRanaut ट्रेंड भी कर रहा है.

कंगना ने ट्वीट में क्या कहा?
एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा- 'लिबरल अब उनके चाचा जैक के पास जाकर रोने लगे और मेरे अकाउंट को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कराया. वो लोग मुझे धमका रहे हैं. मेरा अकाउंट/ वर्चुअल आईडेंटिटी कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है. मगर मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मों के जरिए वापस आएगा. तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी.'

देखें: आजतक LIVE TV  

 

बता दें कि हाल ही में कंगना ने वेब सीरीज तांडव को लेकर हो रहे विवाद पर भी रिएक्ट किया था. जब वेब सीरीज के मेकर्स ने माफी मांगी तो  भी एक्ट्रेस ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी थी और वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से सवाल किए थे.

Advertisement

कंगना के इस ट्वीट के बाद हुई थी ट्विटर बैन की मांग

इसके अलावा कंगना ने 'तांडव' के बारे में चर्चा करते हुए एक ट्वीट के जवाब में लिखा था, 'क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने भी शिशुपाल की 99 गलतियों को माफ किया था... पहले शांति फिर क्रांति...इनका सिर कलम करने का वक्त आ गया है... जय श्री कृष्ण.' कंगना के इस ट्वीट को काफी लोगों ने ट्विटर को रिपोर्ट किया था. बाद में ये ट्वीट कंगना रनौत ने डिलीट भी कर दिया था.

वर्क फ्रंट पर कंगना फिल्म धाकड़ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म के पोस्टर्स रिलीज किए जा रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement